CSAT को हटाए जाने की मांग को लेकर UPSC के हिंदी छात्रों ने सोमवार को इंडिया गेट पर जमकर बवाल काटा. बाद में पुलिस ने बल प्रयोग कर के छात्रों को वहां से खदेड़ा. UPSC के हिंदी के छात्र लगतार ये आरोप लगा रहे हैं कि UPSC हिंदी के छात्रों से भेदभाव कर रहा है.
ABVP Demands Scrapping of CSAT, Protest Outside UPSC