दिल्ली के तीन नाबालिग जिनके पास काबिल बनने के लिए अभी पूरी उम्र पड़ी थी, लेकिन रईस बनने का शौक उनपर कुछ ऐसा सवार हुआ कि वो बन गए मुजरिम. कभी सड़कों पर बाइक स्टंट से मन बहलाने वाले जब तक पकड़े गए तब तक करीब 300 लोगों को शिकार बना चुके थे.