अभी कुछ समय पहले हरियाणा की ही एक सिंगर सपना चौधरी ने जरह खाकर आत्महत्या की कोशिश की अब एक बार फिर से हरियाणा की ही एक दूसरी सिंगर हर्षिता दहिया का बेहद खौफनाक तरीके से कत्ल हो गया वैसे तो इन दोनों की वारदातों का सीधे तौर पर कोई कनेक्शन नहीं है लेकिन सिंगर हर्षिता का कत्ल जिस तरीके से हुआ उसने पूरे हरियाणा और दिल्ली को दहला कर रख दिया. गुमनाम कातिलों ने पीछा कर हर्षिता को 1-1 कर 4 गोलियां मारीं और फरार हो गए.