scorecardresearch
 
Advertisement

चोरी में हुए नाकाम तो कार में लगा दी आग

चोरी में हुए नाकाम तो कार में लगा दी आग

गुड़गांव में सरफिरे चोरों का मामला सामने आया है जिसमें चोरी में नाकाम होने पर चोरों ने लग्जरी कारों को आग के हवाले कर दिया. घटना गुड़गांव के सेक्टर 15 की है जहां कुछ चोर सड़क किनारे खड़ी कार को पहले चोरी करने की कोशिश करते हैं लेकिन जब उन्हें इसमें सफलता नहीं मिले तो उन्होंने कारों को आग के हवाले कर दिया.कापसहेड़ा की एक अन्य वारदात में भी सरफिरे शख्स से ही जुड़ी है. इसमें एक नशे के आदी शख्स ने बाइक ना ले पाने की जलन में दूसरे की बाइक को आग के हवाले कर दिया. उसने बाइक का पेट्रोल टैंक खोलकर उसमें माचिस की तीली से आग लगा डाली.

Advertisement
Advertisement