हैदराबाद की बेटी के लिए सड़क से लेकर संसद तक हर कोई गुस्से से उबल रहा है. हर तरफ इस वारदात को लेकर गुस्सा और नाराजगी देखने को मिल रही है. लेकिन हैदराबाद से हजारों किलोमीटर दूर दिल्ली में एक मासूम अब तक इंसाफ की बाट जोह रही है. वो भी तब जबकि देश की सबसे स्मार्ट पुलिस के पास दरिंदे की तस्वीर है ऐसे में पुलिस की कार्रवाई सवालों के घेरे में है.