अनाज मंडी की फ़ैक्ट्री में हुए अग्निकांड के बाद इलाके में सीलिंग की दहशत, देर रात तक अपना माल समेटते नजर आए लोग. आसपास की फ़ैक्ट्री के लोग ट्रक, डंपर, रिक्शा में अपना माल ले जाते दिखे, सीलिंग की ख़बर से अफरातफरी. दिल्ली में अनाज मंडी अग्निकांड को लेकर विरोध प्रदर्शन. हादसे पर आज संसद में जवाब देंगे गृहमंत्री अमित शाह. प्लास्टिक फैक्ट्री के मालिक और मैनेजर को कोर्ट ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा. अग्निकांड में 43 लोगों गंवाई थी जान.
The sword of sealing dangling on premises over their alleged illegal use for commercial purposes in Anaj Mandi area of Delhi. Earlier, an inquiry is being conducted into the Anaj Mandi fire case by civic authorities led by an additional commissioner. For latest news updates, Keep watching Crime 360.