scorecardresearch
 
Advertisement

भारतीय नौसेना के बेड़े में नया युद्धपोत, जानें INS 'निस्तार' की ताकत

भारतीय नौसेना के बेड़े में नया युद्धपोत, जानें INS 'निस्तार' की ताकत

18 जुलाई को भारतीय नौसेना को आईएनएस निस्तार मिलने वाला है. यह एक ऐसा जहाज है जो समंदर की गहराइयों में गोताखोरी और पनडुब्बी के रेस्क्यू मिशन को अंजाम देगा. यह पहला डाइविंग सपोर्ट जहाज होगा जो समंदर की गहराई में रेस्क्यू करने, मदद पहुंचाने और सबमरीन को किसी भी संकट की स्थिति से उबारने का काम करेगा.

Advertisement
Advertisement