एक कैब चालक की गला घोंटकर हत्या के मामले में दिल्ली पुलिस के स्पेशल स्टाफ ने एक आरोपी को उसकी पत्नी के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपियों की पहचान फरहत अली और उसकी पत्नी सीमा शर्मा उर्फ असलम खातून के रूप में हुई है. दोनों यूपी के अमरोहा के रहने वाले हैं. हाल में गुरुग्राम से गाजियाबाद के लिए कैब बुक कराने के बाद ओला कैब चालक की गला घोंटकर हत्या कर दी गई. फिर शव के छोटे-छोटे टुकड़े करने के बाद नाले में फेंक दिया गया था. देखें ये पूरा वीडियो.