जिसने सुशांत के साथ काम किया, जो सुशांत के राजदार रहे अब उनके बयान से ही सीबीआई उलझ गई है. सीबीआई ने सुशांत के साथ अलग-अलग वक्त में काम किए तीन ड्राइवरों को समन किया, उनसे सवाल जवाब किए. अब सुशांत के तीन ड्राइवरों के बयानों से मामले में ट्विस्ट आ गया है. केदारनाथ फिल्म रिलीज होते वक्त ढाई महीने के लिए अनिल सुशांत की कार ड्राइव करते थे. सुशांत मौत मिस्ट्री केस में सीबीआई ने अनिल से करीब घंटे भर पूछताछ की है. पूछताछ के बाद आजतक ने अनिल से एक्सक्लूसिव बातचीत की. बातचीत में अनिल ने जो कहा वो अब तक के दावे से बिल्कुल विपरीत है. देखें 3 ड्राइवरों ने खोले कौन से राज.