उत्तर प्रदेश के बिजनौर में रिश्तों के तार-तार होने की घटना से सनसनी फैल गई है. बिजनौर में एक देवर ने अपने बड़े भाई की पत्नी से न सिर्फ जिस्मानी संबंध बनाए, बल्कि उसे पत्नी की तरह भी रखना चाहता था. इस बात से परेशान होकर बड़े भाई ने तीन दोस्तों की मदद से अपने छोटे भाई का कत्ल कर दिया. इस कत्ल में पत्नी ने भी साथ दिया जो देवर की हवस का शिकार बन रही थी.