scorecardresearch
 

उत्तर प्रदेशः कम दूध लाने पर बेटे को मार दी गोली, खुद भी की खुदकुशी

सरदार गुरमुख सिंह पुत्र शंकर सिंह का सोमवार की देर शाम अपने पुत्र से विवाद हो गया. विवाद की वजह पुत्र का केवल अपने पीने लायक दूध लाना बताया जा रहा है.

Advertisement
X
पिता और पुत्र की मौत
पिता और पुत्र की मौत

  • यूपी के पीलीभीत जिले की घटना
  • पिता-पुत्र की मौत, भाई घायल
उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में एक पिता और पुत्र में कम दूध लाने को लेकर विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि पिता ने आपा खो दिया और पुत्र को गोली मार दी. पिता ने बीच-बचाव करने आए भाई को भी गोली मार दी. बाद में खुद को भी गोली मार ली. पिता और पुत्र की मौत हो गई, वहीं घायल भाई का इलाज चल रहा है. परिवार की एक महिला को भी छर्रे लगे हैं. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने पिता-पुत्र का शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.

जानकारी के अनुसार घटना जिले के पूरनपुर कोतवाली के घुंघचिआई चौकी अंतर्गत गांव सोहन्ना की है. बताया जाता है कि सरदार गुरमुख सिंह पुत्र शंकर सिंह का सोमवार की देर शाम अपने पुत्र से विवाद हो गया. विवाद की वजह पुत्र का केवल अपने पीने लायक दूध लाना बताया जा रहा है. वहीं, दूसरी तरफ लोग भाई के साथ झगड़े में फायरिंग की बात कर रहे हैं. हालांकि पुलिस ने दूध को लेकर शुरू हुए विवाद में ही फायरिंग की बात कह रही है.

Advertisement

pilibhit_040720094113.jpgपरिवार की एक महिला को भी लगे छर्रे

यह भी पढ़ें- गुरुग्राम: परिवार पर भीड़ का हमला, कहा- तुम इलाका छोड़कर चले जाओ

दावा यह किया जा रहा है कि गुरमुख सिंह का बेटा अपने पीने लायक ही दूध लाया था. इसी बात को लेकर पिता-पुत्र में विवाद हो गया. पिता-पुत्र के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि गुरमुख सिंह अपनी लाइसेंसी बंदूक निकाल लाए. यह देख गुरमुख के भाई अवतार सिंह ने बीच-बचाव करने की कोशिश की. गुरमुख ने भाई अवतार और पुत्र को गोली मार दी. अवतार के पैर में गोली लगी, जिससे वह घायल हो गए. इसके बाद गुरमुख ने खुद को भी गोली मार ली. गुरमुख और जसकरन की मौके पर ही मौत हो गई.

यह भी पढ़ें- लॉकडाउन में 10 करोड़ का ड्रग बरामद, पुलिस को देख सरगना ने छत से लगाई छलांग

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पूरनपुर कोतवाली की पुलिस ने अवतार को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पहुंचाया. अपर पुलिस अधीक्षक रोहित मिश्रा ने कहा कि दूध को लेकर दोनों भाइयों में झगड़ा होने लगा. झगड़े में गुरमुख ने अपनी लाइसेंसी राइफल से गोली चला दी और खुद भी गोली मार ली. पुलिस भी लड़ाई की वजह दूध ही मान रही है.

Advertisement
Advertisement