scorecardresearch
 

टीचर ने एक्स स्टूडेंट को भेजीं अपनी न्यूड तस्वीरें

अमेरिका के हटिंगटन शहर में एक महिला टीचर ने अपने एक्स स्टूडेंट को अपनी न्यूड तस्वीरें भेज दीं. इस मामले में मिली शिकायत के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. आरोपी टीचर ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है. उसे करीब एक लाख के निजी मुचलके पर कोर्ट ने जेल से जमानत दे दी है.

Advertisement
X
टीचर ने अपना गुनाह कबूल कर लिया
टीचर ने अपना गुनाह कबूल कर लिया

अमेरिका के हटिंगटन शहर में एक महिला टीचर ने अपने एक्स स्टूडेंट को अपनी न्यूड तस्वीरें भेज दीं. इस मामले में मिली शिकायत के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. आरोपी टीचर ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है. उसे करीब एक लाख के निजी मुचलके पर कोर्ट ने जेल से जमानत दे दी है.

जानकारी के मुताबिक, काइली मोदीसत्ते (28) नामक महिला टीचर हटिंगटन इंडीपेंडेंट स्कूल में इंग्लिश पढ़ाती थी. उसने अपने एक नाबालिग एक्स स्टूडेंट को अपनी करीब 100 से ज्यादा न्यूड तस्वीरें भेज दीं. स्टूडेंट ने इन तस्वीरों को देखने के बाद डिलीट तो कर दिया, लेकिन उसके दोस्तों ने इसे चुपके से वायरल कर दिया.

पुलिस के मुताबिक, स्टूडेंट्स के पैरेंट्स की शिकायत पर आरोपी टीचर के खिलाफ केस दर्ज किया गया. जांच के बाद पुलिस ने उसे उसके स्कूल से गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया. भविष्य में ऐसी हरकत न करने की लिखित प्रार्थना और एक लाख के मुचलके पर उसे जमानत दी गई है.

Advertisement
Advertisement