राजधानी में रविवार 16 दिसंबर को चली बस में सामूहिक बलात्कार की शिकार हुई 23 वर्षीय पैरा-मेडिकल छात्रा के अंतिम संस्कार के बाद बलात्कारियों को कड़ी सजा देने के मांग करते हुए बड़ी संख्या में लोग जंतर-मंतर पर जमा हुए हैं.
प्रदर्शन स्थल पर सुबह से ही बड़ी संख्या में महिलाएं, बच्चे, युवा और बुजुर्ग सभी जमा होने लगे और वे सभी इस संबंध में गिरफ्तार छह लोगों को कड़ी सजा देने की मांग कर रहे हैं.
प्रदर्शनकारियों का एक समूह जंतर-मंतर पर एक दिन के उपवास पर बैठा है तो शेष लोग अपने हाथों में तख्तियां लिए हुए नारे लगा रहे हैं.
पिछले सप्ताहांत पर इंडिया गेट और रायसीना हिल्स पर हुए हिंसक प्रदर्शन के बाद इन क्षेत्रों को आम लोगों के लिए बंद कर दिया गया है.
पुलिस ने कहा कि राजपथ, विजय चौक और इंडिया गेट की ओर जाने वाले सभी रास्तों को आम लोगों के लिए बंद कर दिया गया है. कमाल आतातुर्क मार्ग को भी बंद कर दिया गया है. सभी लोगों से इन रास्तों से बचने की अपील की जाती है.