नोएडा की एक सोसाइटी के पांचवें फ्लोर से गिरकर 28 साल के इंजीनियर की मौत हो गई है. बताया जाता है कि यह युवक अपने फ्लैट की बालकनी में मोबाइल फोन पर अपने एक दोस्त से बात कर रहा था, इस दौरान न जाने कैसे वह रेलिंग से नीचे गिर गया और उसकी मौत हो गई. घटना के समय युवक के 7 अन्य दोस्त घर में मौजूद थे.
टीओआई के मुताबिक विवेक परमार नामक यह युवक नोएडा के सेक्टर 120 स्थित आम्रपाली जोडिएक सोसाइटी में किराए के फ्लैट में रहता था. वह एक निजी कंपनी में काम करता था. खबर के अनुसार, सोसाइटी में नए साल का जश्न चल रहा था और तेज म्यूजिक बज रहा था, जिसकी वजह से उसके गिरने पर तत्काल किसी का ध्यान नहीं गया. बाद में जब इसका पता लोगों को चला, तब तक शरीर से काफी खून निकल चुका था. पुलिस करीब 40 मिनट बाद पहुंची, लेकिन तब तक युवक की मौत हो चुकी थी.
परमार ने अपने घर पर नए साल की पार्टी आयोजित की थी, जिसमें उसके सात दोस्त आए थे. पुलिस ने उन सभी को हिरासत में ले लिया है. युवकों ने कहा कि वे फ्लैट के हॉल में बैठकर कुछ ड्रिंक ले रहे थे और सोसाइटी में बज रहे तेज म्यूजिक की वजह से वे युवक के गिरने की आवाज सुन नहीं पाए. एक दोस्त बालकनी में गया तो उसे वहां परमार नहीं दिखा और वहां उसका सिर्फ मोबाइल फोन दिखा. उसने नीचे झांकर देखा तो वहां परमार बेसुध पड़ा दिख रहा था और उसके शरीर से खून भी निकलता दिख रहा था.
परमार मूलत: हिमाचल प्रदेश का था. पुलिस ने उसके परिवार को इस दुर्घटना की जानकारी दे दी है. परमार के एक दोस्त यश के मुताबिक यह घटना 1 जनवरी तड़के करीब 3.30 बजे हुई. उसके मुताबिक परमार ने भी थोड़ी शराब पी रखी थी. बातों-बातों में यह तय हुआ कि एक और दोस्त शिवम खन्ना को तुरंत फोन पर नए साल की बधाई दी जाए, जो मुरादाबाद में रहने की वजह से इस पार्टी में शामिल नहीं हो पाया था. परमार उससे बात करने के लिए ही बालकनी में गया था.