scorecardresearch
 

ऑनलाइन चैट, फिर बुलाया मिलने... लड़के ने अगवा कर 5 दिन तक किया लड़की का यौन शोषण

Dating app Crime: कपल की मुलाकात डेटिंग ऐप बंबल पर हुई. ऐप पर बातचीत के बाद दोनों में नजदीकियां बढ़ीं. इसके बाद शख्‍स युवती को अपने फ्लैट पर ले गया. फिर संबंध बनाने की बात से इनकार करने पर यौन शोषण किया. फिलहाल, आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

Advertisement
X
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी जासरी मिल्‍स (Credit: Facebook)
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी जासरी मिल्‍स (Credit: Facebook)

डेटिंग ऐप पर बातचीत के बाद एक कपल में मुलाकात हुई. फिर युवक ने कथित तौर पर लड़की को किडनैप कर पांच दिनों तक उसका रेप किया. युवती किसी तरह उसके चंगुल से मुक्‍त हुई और पुलिस को मामले की जानकारी दी. जिसके बाद युवक को अरेस्ट कर लिया गया. 

अमेरिकी कोर्ट में दायर दस्‍तावेजों के मुताबिक, 21 साल के जासरी मिल्‍स से युवती की मुलाकात डेटिंग ऐप 'बंबल' पर हुई थी. दोनों ने बंबल पर एक दूसरे को कई मैसेज किए थे. इसके बाद जासरी क्रिसमस की पूर्व संध्‍या पर युवती को अपने फ्लैट पर ले गया. 

युवती ने पुलिस को बताया कि जब उन्‍होंने मिल्‍स के साथ संबंध बनाने से इनकार किया तो वह गुस्‍से में आ गया. इसके बाद उसने उन्‍हें काटा, मुक्‍के मारे और पेंचकस के हैंडल से खूब पीटा. मिल्‍स ने इसके बाद युवती को पांच दिन तक खाना भी नहीं दिया और उसका यौन शोषण किया. पुलिस ने बताया कि युवती को इस दौरान कई गंभीर चोटें आई हैं. 

टेक्‍सास में मौजूद हैरिस काउंटी के पुलिस अधिकारी जोनाथन जिट्जमैन ने बताया, 'पीड़ित के चेहरे पर कई चोटें आई हैं, शुक्र की बात यह रही कि उन्‍हें जल्‍द अस्‍पताल पहुंचा दिया गया.'  

Advertisement

लड़की ने किसी तरह घर से भागकर बचाई जान

न्‍यूयॉर्क पोस्‍ट की रिपोर्ट में बताया गया है कि पीड़िता 29 दिसंबर को उस समय मिल्‍स के घर से फरार हो गई थी, जब वह अपने पिता से मिलने के लिए गया था. इस दौरान एक पड़ोसी ने उसकी मदद की और उसे अस्‍पताल लेकर गया. इसके ठीक अगले दिन पुलिस ने सर्च वारंट मिलने के बाद आरोपी मिल्‍स के घर की तलाशी की. मिल्‍स को उसके घर के पास मौजूद गैस स्‍टेशन से गिरफ्तार कर लिया गया. 

मिल्‍स पर फिलहाल फर्स्‍ट डिग्री अपराध के तहत किडनैपिंग का केस दर्ज हुआ है. कॉन्‍सटेबल मार्क हर्मेन ने बताया कि इस मामले की जांच के बाद आरोपी के खिलाफ और भी मामलों में केस दर्ज किए जा सकते हैं. वहीं, मामले से जुड़े पुलिस अधिकारियों ने कहा कि जो लोग डेटिंग ऐप पर एक दूसरे से नजदीकियां बढ़ाते हैं, उन्‍हें एकांत में मिलने से पहले सार्वजनिक जगह पर मिलना चाहिए. ताकि दोनों ही लोग एक दूसरे को अच्‍छी तरह से जान सकें. 

मिल्‍स के वकील क्रिस डेनुना ने अपने मुवक्किल का बचाव किया और कहा कि जो आरोप लगाए गए हैं, वे विश्वसनीय नहीं लगते हैं. फिलहाल, अगली डेट पर सुनवाई होनी है. 

 

Advertisement
Advertisement