37 साल के बलजीत सिंह, जो लंदन के हेयस इलाके में रहते थे, को शनिवार रात मेट्रोपॉलिटन पुलिस और लंदन एंबुलेंस सेवा को स्टेशन रोड पर बुलाए जाने के बाद घटनास्थल पर मृत घोषित कर दिया गया.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
पुलिस बुधवार को बलजीत सिंह की पहचान कर सकी और उसके बाद उनके परिजनों को इस घटना के बारे में सूचित किया गया.लंदन के फुलहम मोर्चरी में सोमवार को फॉरेंसिक पोस्टमार्टम किया गया जिसमें उनकी मृत्यु का कारण गर्दन में लगी चोट रहा. मेट पुलिस के स्पेशलिस्ट क्राइम कमांड (होमिसाइड) के अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं.
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...
मेट पुलिस जांच के डिटेक्टिव चीफ इंस्पेक्टर हेलेन रांस ने कहा कि बलजीत सिंह पर शातिराना हमला किया गया. गंभीर चोट होने के कारण उनकी जान चली गई. मेरे अधिकारी सीसीटीवी फुटेज पर घंटों काम कर रहे हैं, क्षेत्र के लोगों से बात भी कर रहे हैं कि वहां क्या हुआ था और साथ ही वे हमले के लिए आरोपी लोगों की पहचान भी करें.
मदद की अपील
डिटेक्टिव चीफ इंस्पेक्टर हेलेन रांस ने कहा, 'मैं शनिवार की रात करीब 10 बजे हेस के पास स्टेशन रोड और उसके आसपास के क्षेत्र में मौजूद लोगों से सीधे अपील करना चाहूंगा, जिसने संभावित 2 हमलावरों को साथ देखा हो. वैकल्पिक रूप से, यदि किसी को उस दिन मृतक की स्थिति के बारे में पता हो, तो हम उनसे सुनने के लिए उत्सुक होंगे'.
इसे भी पढ़ें--- दिल्ली में मरकज के 250 जमाती कोरोना से ठीक, अब डोनेट कर रहे हैं प्लाज्मा
मेट की होमीसाइड टीम उन दो लोगों का पता लगाने में जुटी है जो बलजीत सिंह की मौत से ठीक पहले साथ थे. माना जा रहा है कि उनके बीच किसी चीज पर झगड़ा हुआ और मारपीट के दौरान बलजीत की मौत हो गई.