दिल्ली के करोलबाग स्थित गफ्फार मार्केट में दिनदहाड़े लूट का मामला सामने आया है. बदमाशों ने गन प्वाइंट पर मनी एक्सचेंजर के ऑफिस में लूटपाट की है. बदमाश वहां से विदेशी करेंसी समेत करीब 8 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए.
ये है घटना
घटना मंगलवार दोपहर करीब 3 बजे की है. चार हथियारबंद बदमाश गफ्फार मार्केट पहुंचे और मनी एक्सचेंजर कंपनी क्लिक फाइनेंस के ऑफिस में घुस गए. ऑफिस में घुसते ही बदमाशों ने वहां मौजूद कंपनी मालिक गौरव और उसके कर्मचारियों को बंधक बना लिया.
मालिक और वहां मौजूद लोगों को बंधक बनाने के बाद बदमाशों ने लूटपाट शुरू कर दी.
चंद मिनटों में बदमाशों ने तिजोरी खाली कर दी और वहां से फरार हो गए.
बदमाशों ने वहां से करीब 8 लाख रुपये लूटे, जिसमें विदेशी करेंसी भी थी. फरार होने से पहले बदमाश कंपनी मालिक और उसके कर्मचारियों को रस्सी से बांध दिया और मुंह पर टेप लगा दिया. इतना ही नहीं बदमाशों ने ऑफिस के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर भी ले गए.
हैरान करने वाली बात ये है कि जिस इलाके में यह लूट की गई है, वह भीड़भाड़ वाला इलाका है. बावजूद इसके बदमाश लूट कर आसानी से फरार हो गए.
एफआईआर दर्ज
करोलबाग थाने में एफआईआर दर्ज कर ली गई है. जिसके बाद पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है.