scorecardresearch
 

पल भर पहले लिखा भाई-भाई, फिर चाकू मारकर दोस्तों से बोला 'हॉस्पिटल नहीं, कब्रिस्तान ले जाओ'

हिदायतुल्ला मैसूर का रहने वाला है और ईद मनाने मुंबई आया हुआ था. शुक्रवार को उसे वापस मैसूर लौटना था, लेकिन उससे पहले ही उसकी हत्या हो गई.

Advertisement
X
हंसी मजाक में नाबालिग ने दोस्त को मार दिया चाकू
हंसी मजाक में नाबालिग ने दोस्त को मार दिया चाकू

मुंबई के साहूनगर से एक नाबालिग बच्चे द्वारा अपने ही नाबालिग दोस्त की चाकू मारकर हत्या करने का हैरतअंगेज मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक, दोनों ने पहले अपनी साथ खींची एक तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा की और लिखा 'अलग-अलग मांओं से जन्मे भाई'. लेकिन इसके बाद हंसी मजाक में 16 वर्षीय लड़के ने अपने 17 वर्षीय दोस्त हिदायतुल्ला की चाकू मारकर हत्या कर दी.

इतना ही नहीं चाकू मारने के बाद उसने कहा, 'उसे अस्पताल मत ले जाओ, कब्रिस्तान ले जाओ '. घटना के वक्त वहां उसके कई और दोस्त भी मौजूद थे. दोस्तों और कुछ स्थानीय लोगों ने हिदायतुल्ला को घायल अवस्था में सियोन हॉस्पिटल पहुंचाया, हालांकि हॉस्पिटल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई.

साहूनगर पुलिस ने चाकू मारने वाले नाबालिग लड़के को गिरफ्तार कर लिया है. लेकिन नाबालिग होने के चलते केस दर्ज कर उसे डोंगरी के चिल्ड्रन रिमांड होम भेज दिया गया.

Advertisement

बताया जा रहा है कि हिदायतुल्ला मैसूर का रहने वाला है और ईद मनाने मुंबई आया हुआ था. शुक्रवार को उसे वापस मैसूर लौटना था, लेकिन उससे पहले ही उसकी हत्या हो गई. हिदायतुल्ला अक्सर मुंबई आता रहता था, जहां उसके कई दोस्त हैं. बुधवार को भी वह अपने दोस्तों के साथ ही था. सभी दोस्त मौज-मस्ती और एक-दूसरे से हंसी मजाक कर रहे थे. इसी बीच आरोपी नाबालिग और हिदायतुल्ला ने एकदूसरे का मजाक उड़ाना शुरू कर दिया.

दोस्तों के बीच आम तौर पर इस तरह के हंसी-मजाक चलते रहते हैं. लेकिन बुधवार को यह हंसी मजाक दो कदम आगे बढ़ गया और दोनों के बीच झगड़े की नौबत आ गई. हिदायतुल्ला और आरोपी नाबालिग के बीच हंसी मजाक जब झगड़े में तब्दील हो गया तो दोस्तों ने बीच-बचाव कर झगड़ा शांत कराया.

लेकिन थोड़ी ही देर बाद उनके बीच फिर से झगड़ा शुरू हो गया और इसी बीच आरोपी नाबालिग कहीं से चाकू ले आया और हिदायतुल्ला को घोंप दिया.

Advertisement
Advertisement