scorecardresearch
 
Advertisement

Delhi Police के सिपाही का कातिल Baghpat में पुलिस के हाथों ढेर

Delhi Police के सिपाही का कातिल Baghpat में पुलिस के हाथों ढेर

उत्तर प्रदेश के बागपत में पुलिस ने 1 लाख के इनामी बदमाश को ढेर कर दिया है. उस पर दिल्ली पुलिस के एक सिपाही के कत्ल का आरोप था. जावेद नाम के इस बदमाश के पास से कार्बाइन समेत कई अन्य हथियार बरामद हुए हैं. मंगलवार को जावेद दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और बागपत पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारा गया. दिल्ली के अलावा गाजियाबाद, बड़ौत और एनसीआर के दूसरे इलाकों में जावेद ने लूटपाट की वारदातों को अंजाम दिया था. उसपर मर्डर समेत 19 केस दर्ज थे. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

In a joint operation with Uttar Pradesh Police, the Delhi Police on Tuesday killed a criminal, who was wanted in a murder case of a constable, after an exchange of fire in Baraut area. The accused was identified as Zaved, a resident of Ghaziabad in UP. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement