सुशांत सिंह मौत केस में उनके तथाकथित दोस्त संदीप सिंह पर सीबीआई और ईडी जांच की रडार मुड़ गई है. लगातार शक के दलदल में फंसते जा रहे संदीप सिंह से सीबीआई औऱ ईडी दोनों पूछताछ करने वाली है जिसके लिए जल्द ही समन भेजने की भी तैयारी है. सुशांत केस मे सीबीआई की ताबड़तोड़ पूछताछ जारी है. इस कड़ी में सीबीआई के निशाने पर सुशांत के दोस्त होने का दावा कर रहे संदीप सिंह आने वाले हैं. जिन्हें सीबीआई जल्द ही समन भेज सकती है. देखें
As the CBI probe deepens into the Sushant Singh Rajput case, a curious case of film maker Sandip Ssingh an alleged friend of late actor Sushant has emerged. CBI and ED are all set issue summons to him.