scorecardresearch
 
Advertisement

क्राइम सुपरफास्ट: पेंशन के पैसे मांगे थे, न देने पर बेटे ने मां-बाप को पीटकर मार डाला

क्राइम सुपरफास्ट: पेंशन के पैसे मांगे थे, न देने पर बेटे ने मां-बाप को पीटकर मार डाला

राजस्थान के खूंटी में एक निर्दयी बेटे ने पीट पीटकर अपने बुजुर्ग मां बाप को मार डाला, मामला खूंटी थाना क्षेत्र के सिलादोन गांव का है, आरोपों के मुताबिक बेटे ने बुजुर्ग पिता से उनके पेंशन के दो हजार हुए मांग रहा था, पैसे देने से इनकार करने पर बेटे ने डंडे से मां बाप को पीटना शुरू किया और तबतक पीटा जबतक उनकी मौत नहीं हो गई, इसके पहले भी बेटे पर मां बाप को पीटने का इल्जाम लगा था और वो जेल भी जा चुका था. हत्या के बाद आरोपी बेटा फरार है और पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है.

A couple was allegedly beaten to death by their son at their home in Rajasthan. The incident took place at Siladon village under Khunti police station of Rajasthan. Watch video to know more.

Advertisement
Advertisement