scorecardresearch
 
Advertisement

रेप के फर्जी मामले में 20 साल काटता रहा जेल! देखें UP के विष्णु की दर्द भरी कहानी

रेप के फर्जी मामले में 20 साल काटता रहा जेल! देखें UP के विष्णु की दर्द भरी कहानी

कहते हैं देर से मिला इंसाफ भी इंसाफ नहीं होता. ऐसा ही कुछ हुआ उत्तर प्रदेश के विष्णु तिवारी के साथ. यूपी के ललितपुर जिले के गांव सिलावन का रहने वाला विष्णु तिवारी बीस साल की कैद बामुशक्कत की सजा काट कर आगरा सेंट्रल जेल से बाहर निकला है. मामला ये कि 20 साल बाद माननीय अदालत ने कहा है कि विष्णु जिस जुर्म में इतने सालों से जेल की सलाखों के पीछे कैद था, वो मुकदमा ही झूठा है, वो जुर्म तो उसने किया ही नहीं है.

It is rightly said that justice delayed is justice denied. Something similar happened with Vishnu Tiwari of Uttar Pradesh. He served 20 years imprisonment in Agra Central Jail and now the court has said that the crime in which Vishnu was behind the bars for so many years is false.

Advertisement
Advertisement