ये है गोंडा के रहने वाले एक ऐसे शख्स की कहानी जो शुरू हुई एक कॉल से और खत्म हुई एनकाउंटर पर. गोंडा में रहने वाले एक युवक को एक लेडी डॉक्टर की कॉल आयी, उसके बाद ये सिलसिला शुरू हो गया. युवक जब डॉक्टर से मिलने पहुंचा तो वहां से उसका अपहरण हो गया और उसके घर पर 70 लाख की फिरौती की मांग आयी. देखें कैसे पकड़े गए वो अपहरणकर्ता.