कर्नाटक के विजयपुरा जिले के मनागुली शहर में केनरा बैंक से 53 करोड़ रुपये के सोने की चोरी हुई. यह देश में सोने की सबसे बड़ी चोरियों में से एक है. बैंक के लॉकर रूम में एक गुड़िया मिली, जिसे सिंदूर और हल्दी से सजाया गया था. पुलिस जांच में सामने आया कि यह चोरी बैंक के पूर्व ब्रांच मैनेजर विजय कुमार ने अपने दो साथियों चंद्रशेखर और सुनील के साथ मिलकर की थी.