शेखपुरा जिले के अरियरी प्रखंड कार्यालय से मनरेगा योजना से जुड़े दस्तावेज चोरी हो गए. चोरों ने मनरेगा कार्यालय में रखे तीन बक्सों के ताले तोड़ दिये. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी है.
शेखपुरा जिले के अरियरी प्रखंड कार्यालय में रविवार रात ये घटना हुई. सोमवार जब सुबह कार्यालय खोला गया, तब मामले की जानकारी हो सकी. सूचना पर मनरेगा प्रोग्राम पदाधिकारी मौके पर आ गए. उन्होंने बताया कि तीन बक्सों के ताले तोड़े गए हैं, जिसमें से मनरेगा से जुड़े दस्तावेज चोरी कर ली गई. इन दस्तावेजों में मनरेगा की संचिका सहित कई महत्वपूर्ण कागजात थे.
बताया जा रहा है कि प्रखंड में मनरेगा को लेकर बड़े घोटाले हुए हैं. इसी घोटाले के पर्दाफाश होने की आशंका को देखते हुए साजिश के तहत चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है. बता दें कि मनरेगा के तहत हुए कामों में पिछले दिनों गोलमाल करने की खबरें भी सामने आईं थीं. हालांकि उसकी जांच अभी तक नहीं हुई थी, लेकिन संचिका चोरी हो जाने से अधिकारियों की परेशानी बढ़ गई है.
थानाध्यक्ष ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. बता दें कि मनरेगा योजना के तहत पंचायतों में बड़े पैमाने पर धांधली की बात सामने आई थी. ग्रामीणों के द्वारा भी कई बार अधिकारियों से इस मामले में शिकायत की गई थी. इस पूरे प्रकरण में कुछ दबंग मुखिया का हाथ होने की चर्चा भी है.
(इनपुट-अरुण साथी)
ये भी पढ़ें