scorecardresearch
 

हैदराबाद: 'पत्नी मटन करी नहीं बना रही', नशे में शख्स ने पुलिस को किए 5 कॉल, उठा लाए पुलिसवाले

आरोपी ने हैदराबाद पुलिस के डायल 100 नंबर पर 5 बार कॉल किया. वह हर बार यही करता था कि उसकी पत्नी उसके लिए मटन करी नहीं बना रही है और उसे इसकी शिकायत दर्ज करानी है. हर बार पुलिस यह करकर फोन काट देती थी कि यह शिकायत दर्ज नहीं की जा सकती है.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पुलिस के कई बार समझाने पर नहीं माना युवक
  • पुलिस ने युवक को सख्त चेतावनी देकर अगले दिन छोड़ा

अक्सर नशे में कुछ लोग भूल जाते हैं कि वे क्या कर रहे हैं. जाने-अनजाने में वो कुछ ऐसा कर जाते हैं, जिसकी उन्हें भारी कीमत चुकानी पड़ती है. ऐसा ही एक मामला तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में सामने आया. यहां एक युवक ने शराब के नशे में पुलिस को काफी परेशान कर दिया. उसकी शिकायत थी कि उसकी पत्नी उसके लिए मटन करी नहीं बना रही थी.

पुलिस के मुताबिक 20 साल के शख्स ने शुक्रवार रात पुलिस सहायता नंबर 'डायल 100' पर 5 बार फोन किया. हर बार फोन उठाने पर वह यही कहता की उसकी पत्नी उसके लिए मटन करी नहीं बना रही है और वह इसकी शिकायत पुलिस के पास दर्ज कराना चाहता है. पुलिसकर्मियों ने उसे कई बार समझाना चाहा कि उसकी शिकायत दर्ज नहीं की जा सकती, लेकिन वह नहीं माना.

घर पहुंची पुलिस, हिरासत में लिया

बार-बार आ रहे फोन से परेशान होकर पुलिस युवक को ढूंढते हुए उसके घर पहुंच गई. युवक की पत्नी ने पुलिस को बताया कि वह अपने पति के आए दिन शराब पीकर आने से परेशान है और इसलिए उसने पति के लिए मटन करी नहीं बनाई. इसके बाद पुलिस को बार-बार फोन कर परेशान करने के जुर्म पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया.

Advertisement

नशा उतरने के बाद पुलिस ने छोड़ा

रात में बार-बार फोन करके परेशान करने पर पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया और अपने साथ ले आई. लेकिन सुबह होने पर उसका पूरा नशा उतर गया और खुद को पुलिस स्टेशन में पाकर आरोपी युवक घबरा गया. पुलिस ने शनिवार को उसे चेतावनी देकर छोड़ दिया. पुलिस ने युवक को समझाइश भी दी कि आगे से इस तरह की हरकत करने पर उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement
Advertisement