हनीप्रीत एक ऐसी पहेली बन गई, जो सुलझने का नाम नहीं ले रही थी. पिछले 38 दिनों से 7 सूबों की पुलिस उसके पीछे पड़ी थी, लेकिन हनीप्रीत का कोई अता-पता नहीं था. ऐसा तब जबकि शहर-शहर उसके देखे जाने की खबरें आती रहीं, लेकिन जब तक पुलिस पहुंचती है, हनीप्रीत रफूचक्कर हो जाती. रेप केस में 20 साल की सजा काट रहे राम रहीम की हनीप्रीत को आजतक ने खोज निकाला है. पेश है हमारे संवाददाता सतेंदर चौहान के साथ हनीप्रीत का सुपर Exclusive इंटरव्यू.