scorecardresearch
 
Advertisement

दिल्ली सरकार के मंत्री ने उड़ाई लॉकडाउन की धज्जियां, पुलिस से की बहस

दिल्ली सरकार के मंत्री ने उड़ाई लॉकडाउन की धज्जियां, पुलिस से की बहस

दिल्ली में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. केजरीवाल सरकार ने सारे एहतियाती कदम उठाएं हैं जो कि कोरोना से जंग में दिल्ली को विजय बना सके. लेकिन केजरीवाल सरकार के विधायक और दिल्‍ली सरकार मंत्री इमरान हुसैन ने लॉकड़ाउन की धज्जियां उड़ाने से बाज नहीं आए. मंत्री इमरान अपने 20-25 कार्यकर्ताओं के साथ सदर बाजार में घूमते नजर आए. रखवाली का जिम्मा करने वालों पर हीं लॉकडाउन का उल्लंघन करने का आरोप लगा. उनके साथ कई गाड़ियों का काफिला जिसमे उप प्रभागीय न्यायाधीश, असिस्टेंट डिप्टी मिनिस्टर भी थे. इस वीडियो में देखें इलाके के एसएचओ अशोक कुमार ने जब इस पर आपत्ति जताई तो फिर क्या हुआ.

A video is flaunting over social media in which Aam Aadmi Party minister Imran Hussain from Ballimaran constituency can be seen to be arguing with Delhi police, Sadar Bazar SHO Ashok Kumar. AAP minister defies COVID-19 lockdown norms. Delhi coronavirus cases nearly reached up to mark of 3,000. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement