scorecardresearch
 
Advertisement

लॉकडाउन में फंसे मजदूर गुजरात से बिहार साइकिल पर निकल पड़े

लॉकडाउन में फंसे मजदूर गुजरात से बिहार साइकिल पर निकल पड़े

लोगों के हाथ मदद के लिए लगातार बढ़ रहे हैं. सैकडों किलोमिटिर पैदल चलते आ रहे प्रवासी मजदूरों के लिए अब लोग सामने आकर इंतजाम कर रहे हैं. लोगों से जितनी भी बन पड़ रही है वो मदद करने आ रहे हैं. राजनीतिक दल, आम आदमी से लेकर संस्था इस संकट के घड़ी में एकजुट हो गए हैं. गुजरात से पैदल निकले लोगों को गरीब लोगों ने अपनी साइकिल दे दी. देखिए आज तक संवावदाता कुमार अभिषेक की ये रिपोर्ट.

Advertisement
Advertisement