लोगों के हाथ मदद के लिए लगातार बढ़ रहे हैं. सैकडों किलोमिटिर पैदल चलते आ रहे प्रवासी मजदूरों के लिए अब लोग सामने आकर इंतजाम कर रहे हैं. लोगों से जितनी भी बन पड़ रही है वो मदद करने आ रहे हैं. राजनीतिक दल, आम आदमी से लेकर संस्था इस संकट के घड़ी में एकजुट हो गए हैं. गुजरात से पैदल निकले लोगों को गरीब लोगों ने अपनी साइकिल दे दी. देखिए आज तक संवावदाता कुमार अभिषेक की ये रिपोर्ट.