कोरोना की एक ऐसी वैक्सीन, जिसे लगाने के लिए इंजेक्शन का इस्तेमाल नहीं होता है, जो बिलकुल पेनलेस है, वो अब जल्द ही इंडियन मार्केट में आने वाली है. सरकार ने ऐसे 1 करोड़ वैक्सीन का ऑर्डर दे दिया है. इसके प्रति डोज के लिए 265 रुपये देने होंगे. ये वैक्सीन 12 से 18 साल के उम्र वालों को लगाई जाएगी. सरकार ने अहमदाबाद की कंपनी जायडस कैडिला को तीन खुराक वाली कोविड वैक्सीन ZyCoV-D की एक करोड़ डोज का ऑर्डर दिया है. ZyCoV-D भारत के दवा नियामक द्वारा 12 वर्ष और उससे ज़्यादा की उम्र के लोगों के लिए स्वीकृत की गई पहली वैक्सीन है.ZyCoV-D वैक्सीन को सीरिंज के विपरीत एक सुई-मुक्त एप्लीकेटर का यूज करके लगाया जाता है. PharmaJet नाम का एप्लीकेटर 93 रुपये प्रति डोज के हिसाब से बेचा जाएगा. देखें ये वीडियो.