scorecardresearch
 

रेलवे की अपील- ट्रेन में घूम रहे हैं कोरोना संक्रमित, सुरक्षा के लिए टाल दें अपनी यात्रा

रेलवे मंत्रालय ने ट्वीट कर कहा कि रेलवे ने ट्रेन में यात्रा करने वाले कुछ यात्रियों कोरोना संक्रमित पाया है, जिसने ट्रेन में यात्रा करने को जोखिम भरा बना दिया है. लिहाजा ट्रेन में यात्रा करने से बचें, क्योंकि अगर आपका सहयात्री कोरोना पॉजिटिव है, तो आप भी इसकी चपेट में आ सकते हैं.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर (Courtesy- PTI)
सांकेतिक तस्वीर (Courtesy- PTI)

  • रेल यात्रियों के कोरोना पाए जाने से जोखिम भरा हुआ ट्रेन सफर
  • भारत में कोरोना के 310 मामलों की हो चुकी है पुष्टि, रेलवे अलर्ट

कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में तबाही मचा रखी है. भारत में भी कोरोना वायरस तेजी से पैर पसार रहा है. हिंदुस्तान में कोरोना वायरस की चपेट में आने वाले लोगों की संख्या 310 पहुंच चुकी है, जिनमें से चार लोगों की मौत हो चुकी है और 28 लोग ठीक हो चुके हैं. कोरोना वायरस जिस तेजी से भारत में फैल रहा है, उसने सबकी चिंता बढ़ा दी है.

कुछ रेल यात्रियों में कोरोना वायरस पाए जाने के बाद से ट्रेन में सफर करना जोखिम भरा हो गया है. इसको लेकर रेलवे प्रशासन भी अलर्ट हो गया है और लोगों से ट्रेन में यात्रा करने से बचने की सलाह दी है. रेलवे मंत्रालय ने ट्वीट कर कहा, 'रेलवे ने ट्रेन में यात्रा करने वाले कुछ यात्रियों कोरोना संक्रमित पाया है, जिसने ट्रेन में यात्रा करने को जोखिम भरा बना दिया है. लिहाजा ट्रेन में यात्रा करने से बचें, क्योंकि अगर आपका सहयात्री कोरोना पॉजिटिव है, तो आप भी इसकी चपेट में आ सकते हैं.'

Advertisement

रेलवे ने लोगों से अपील की कि आप अपनी और अपने प्रियजनों की सुरक्षा के लिए सभी यात्राओं को टाल दीजिए. वहीं, कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए लोग ट्रेन में यात्रा करने से बच रहे हैं. इसके चलते काफी संख्या में लोगों ने टिकट कैंसिल करवा दिए हैं. साथ ही रेलवे ने 31 मार्च तक कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है.

इसके अलावा जनता कर्फ्यू के मद्देनजर रविवार यानी 22 मार्च को रेल सेवा पूरी तरह ठप रखने का फैसला लिया गया है. रेल मंत्रालय के मुताबिक 21-22 मार्च की रात यानी 21 मार्च ठीक 12 बजे से 22 मार्च रात 10 बजे तक कोई भी यात्री ट्रेन नहीं चलेगी. हालांकि, रेल मंत्रालय ने पहले ही दिन सात घंटे की यात्रा पूरी कर चुकी पैसेंजर ट्रेन के लिए राहत का इंतजाम किया है. ऐसी ट्रेनों के गंतव्य तक परिचालन की अनुमति होगी.

यह भी पढ़ें- देश में कोरोना वायरस का कहर और तेज, 310 हुई पीड़ितों की संख्या

आपको बता दें कि चीन के वुहान शहर से फैला कोरोना वायरस पूरी दुनिया में पैर पसार चुका है. विश्वभर में ढाई लाख से ज्यादा लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ चुकी है, जबकि 10 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. इसकी सबसे ज्यादा चपेट में इटली है. वहां, कोरोना वायरस से चार हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.

Advertisement

यह भी पढ़ें- कोरोना के कहर पर बोले राहुल गांधी- ताली बजाने की नहीं, आर्थिक पैकेज की जरूरत

Advertisement
Advertisement