मध्य प्रदेश के सागर जिला मेडिकल कॉलेज में भर्ती ब्लैक फंगस के मरीजों को अम्फोटेरिसिन बी लिपिड कॉम्प्लेक्स इंजेक्शन लगाने के बाद उनकी तबीयत बिगड़ने लगी. इसके बाद इंजेक्शन पर तत्काल रोक लगाई गई और दूसरी दवाओं से रिएक्शन को कंट्रोल किया गया. फिलहाल सभी मरीजों की हालत स्थिर है.
दरअसल, ये मामला मध्य प्रदेश के सागर जिला मुख्यालय पर स्थित बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज का है. गुरुवार को मध्य प्रदेश सरकार ने सागर में भर्ती ब्लैक फंगस के 37 मरीजों के लिए 120 अम्फोटेरिसिन बी लिपिड कॉम्प्लेक्स इंजेक्शन भेजे थे. डॉक्टरों की निगरानी में एक मरीज को इंजेक्शन लगाया गया और उसमें किसी प्रकार का एडवर्स रिएक्शन ना मिलने पर 25 मरीजों को यह इंजेक्शन लगाया गया.
इंजेक्शन लगने पर 23 मरीजों की हल्की तबीयत बिगड़ने लगी जिसमें माइल्ड फीवर, वोमिटिंग, शिवरिंग, बीपी का घटना-बढ़ना जैसे लक्षण देखने को मिले. डॉक्टरों ने तुरंत इंजेक्शन के इस्तेमाल पर रोक लगा दी थी और फिर दूसरी दवाइयों से इंजेक्शन के एडवर्स रिएक्शन को कंट्रोल किया गया. अधिष्ठाता डॉक्टर आर एस वर्मा के निर्देशन में विशेषज्ञ चिकित्सक सभी मरीजों की सेहत पर निगरानी में रख रहे हैं.
बता दें, इसके पहले 5 जून को भी 27 मरीजों को इंजेक्शन का एडवर्स रिएक्शन देखने को मिले थे जिसके बाद इंजेक्शन के इस्तेमाल पर रोक लगाई गई थी.
ये भी पढ़ें-