scorecardresearch
 

महाराष्ट्र ने किया लॉकडाउन-4 का ऐलान, 31 मई तक बढ़ाई गईं पाबंदियां

महाराष्ट्र सरकार ने लॉकडाउन-4 का ऐलान कर दिया है. आज लॉकडाउन 3 की मियाद खत्म हो रही है. केंद्र सरकार आज लॉकडाउन-4 के नियम कायदे का ऐलान करने वाली है. इससे पहले ही महाराष्ट्र सरकार ने लॉकडाउन को 31 मई तक बढ़ा दिया है. महाराष्ट्र के राहत और पुनर्वास विभाग ने इस संबंध में पत्र जारी किया है.

Advertisement
X
मुंबई में रेलवे स्टेशन के बाहर घर जाने के लिए कतार में लगे मजदूर (फोटो- पीटीआई)
मुंबई में रेलवे स्टेशन के बाहर घर जाने के लिए कतार में लगे मजदूर (फोटो- पीटीआई)

  • महाराष्ट्र ने 31 मई तक बढ़ाया लॉकडाउन
  • सख्ती से लागू होंगे लॉकडाउन के प्रावधान
  • महाराष्ट्र लॉकडाउन से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य

महाराष्ट्र सरकार ने लॉकडाउन-4 का ऐलान कर दिया है. आज लॉकडाउन 3 की मियाद खत्म हो रही है. केंद्र सरकार आज लॉकडाउन-4 के नियम कायदे का ऐलान करने वाली है. इससे पहले ही महाराष्ट्र सरकार ने लॉकडाउन को 31 मई तक बढ़ा दिया है. महाराष्ट्र के राहत और पुनर्वास विभाग ने इस संबंध में पत्र जारी किया है.

महाराष्ट्र लॉकडाउन से सबसे ज्यादा प्रभावित

बता दें कि महाराष्ट्र कोरोना वायरस से देश में सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य है. यहां कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है, पिछले दिनों यहां रोजाना कोरोना के लगभग 1500 मामले सामने आ रहे हैं. महाराष्ट्र में अभी कोरोना वायरस के कुल मामले 30706 रिकॉर्ड किये गए हैं. इनमें से 7088 लोग इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं, जबकि इलाज के दौरान 1135 लोगों की मौत हो गई है.

Advertisement

सख्ती से लागू होंगे लॉकडाउन के प्रावधान

महाराष्ट्र सरकार की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि राज्य में कोविड-19 के संक्रमण की स्थिति को देखते हुए लॉकडाउन बढ़ाना जरूरी है, इसलिए राज्य सरकार 31 मई की आधी रात तक लॉकडाउन को बढ़ाने का फैसला करती है. राज्य सरकार के मुताबिक महाराष्ट्र सरकार के सभी विभाग लॉकडाउन को प्रभावी और सख्ती से लागू करने के लिए जारी सभी दिशा निर्देशों का पालन करेंगे.

letter_051720020828.jpg

राज्य सरकार ने कहा है कि कोरोना वायरस का संक्रमण रोकने के लिए पहले से जारी किए गए सभी निर्देश अगले आदेश तक प्रभावी रहेंगे और पाबंदियों में ढील या लॉकडाउन हटाने की जानकारी उचित समय पर दी जाएगी.

Advertisement
Advertisement