scorecardresearch
 

महाराष्ट्र: 24 घंटे में 2436 कोरोना के नए केस, मुंबई में मौत का आंकड़ा 1000 पार

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के कारण सबसे ज्यादा प्रभावित मुंबई शहर है. मुंबई में पिछले 24 घंटों में 1430 कोरोना वायरस के मरीजों की पुष्टि हुई है.

Advertisement
X
मुंबई में बढ़ रहे हैं कोरोना के केस (पीटीआई)
मुंबई में बढ़ रहे हैं कोरोना के केस (पीटीआई)

  • मुंबई में एक हजार से ज्यादा की मौत
  • महाराष्ट्र में 52 हजार से ज्यादा संक्रमित

देश में कोरोना वायरस का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है. देश में महाराष्ट्र कोरोना वायरस के कारण सबसे ज्यादा प्रभावित है. महाराष्ट्र में लगातार कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में इजाफा देखा जा रहा है. वहीं अब मुंबई में कोरोना वायरस के कारण मरने वालों का आंकड़ा एक हजार के पार हो गया है.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 2436 नए मरीजों की पुष्टि की गई है. वहीं राज्य में 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के कारण 60 लोगों की मौत भी हो गई है. इसके साथ ही महाराष्ट्र में अब तक कोरोना वायरस के कारण 52667 मरीज संक्रमित हो चुके हैं. वहीं राज्य में कोरोना वायरस के कारण 1695 लोगों की जान जा चुकी है.

Advertisement

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के कारण सबसे ज्यादा प्रभावित मुंबई शहर है. मुंबई में पिछले 24 घंटों में 1430 कोरोना वायरस के मरीजों की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही 38 नई मौतें भी दर्ज की गई है. मुंबई में अब तक 31972 लोग कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाए जा चुके हैं.

देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें

मुबंई में एक हजार से ज्यादा मौतें

वहीं मुंबई में कोरोना के कारण मरने वालों का आंकड़ा एक हजार के पार पहुंच चुका है. मुंबई में अब तक 1026 मरीजों की कोरोना वायरस के कारण मौत हो चुकी है. इसके साथ ही महाराष्ट्र में अब तक 15786 कोरोना मरीजों को इलाज के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है. महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में 1186 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है.

Advertisement
Advertisement