scorecardresearch
 
Advertisement

Corona virus Omicron Live Updates: देश में कोरोना के 3 लाख से ज्यादा नए केस, 439 लोग हारे जिंदगी की जंग

aajtak.in | नई दिल्ली | 24 जनवरी 2022, 9:24 PM IST

Corona virus and Omicron in India:  देश में बीते दिन कोरोना के 3.06 लाख केस सामने आए. जबकि 439 लोगों की मौत हो गई. उधर, कर्नाटक में पिछले 24 घंटे के भीतर निकले कोरोना के 50,210 नए मामलों ने हड़कंप मचा दिया.

CSMT स्टेशन पर यात्री का स्वाब नमूना लेती हेल्थ वर्कर. (फोटो:पीटीआई) CSMT स्टेशन पर यात्री का स्वाब नमूना लेती हेल्थ वर्कर. (फोटो:पीटीआई)

Corona virus and Omicron in India: देश में बीते दिन कोरोना के 3.06 लाख केस सामने आए. उधर, कर्नाटक में पिछले 24 घंटे के भीतर निकले कोरोना के 50,210 नए मामलों ने हड़कंप मचा दिया. ये तीसरी लहर के दौरान एक दिन में मिलने वाले सबसे ज्यादा केस हैं. इससे पहले राज्य में 5 मई 2021 को कर्नाटक में 50,112 मामले सामने आए थे. रविवार को राज्य में 19 मौतें भी दर्ज की गईं. यहां एक्टिव मामले 357796 हैं. वहीं, महाराष्ट्र में रविवार को सर्वाधिक 44 मौतों की पुष्टि हुई.

9:24 PM (3 वर्ष पहले)

दिग्विजय सिंह की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव, खुद को किया आइसोलेट

Posted by :- Anshu

 मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. दिग्विजय सिंह ने खुद ट्वीट कर कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी है. दिग्विजय सिंह ने ट्वीट किया, मुझे सर्दी जुकाम था. RT-PCR टेस्ट कराने पर कोविड टेस्ट पॉजिटिव आया है. जो लोग भी पिछले 2-3 दिनों में मेरे संपर्क में आए हैं, उन्हें यदि बुखार खांसी सर्दी जुकाम बदन में दर्द है, तो वे कृपया अपना RT-PCR टेस्ट करा लें. अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखें. हमारी शुभकामनाएं.'

7:33 PM (3 वर्ष पहले)

दिल्ली में कोरोना के 5 हजार से ज्यादा मामले

Posted by :- Anshu

सोमवार को दिल्ली में कोरोना (Corona)के 5,760 नए मामले समाने आए हैं. वहीं कोरोना संक्रमण दर 11.79% पर पहुंच चुकी है. कोरोना से 30 लोगों की मौत हो गई है.

3:30 PM (3 वर्ष पहले)

राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री बोले, वैक्सीन से कोविड का प्रभाव कम

Posted by :- Hemant Pathak

राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीणा ने कहा कि प्रदेश में टीकाकरण बड़े पैमाने पर हो रहा है. पहली खुराक 95% और दूसरी खुराक लगभग 80% लोगों को लग चुकी है. इसके साथ ही कुछ जिलों ने शत-प्रतिशत टीकाकरण हो चुका है. उन्होंने कहा कि कोविड चरम पर है, लेकिन वैक्सीनेशन के कारण इसका प्रभाव कम है.
 

3:18 PM (3 वर्ष पहले)

15 फरवरी से कोविड केस होने लगेंगे कम

Posted by :- Hemant Pathak

देश में कोविड को लेकर भले ही अभी हालात बेकाबू हों, लेकिन सरकार का कहना है कि 15 फरवरी तक कोविड के मामलों में कमी आएगी. कुछ राज्यों और मेट्रो शहरों में मामले कम होने लगे हैं. वैक्सीनेशन ने तीसरी लहर के प्रभाव को कम कर दिया है. स्वास्थ्य मंत्रालय राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के साथ समन्वय कर रहा है. 74% वयस्क आबादी पूरी तरह से टीका है.

Advertisement
2:57 PM (3 वर्ष पहले)

केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने कहा, कोविड को लेकर चिंता की जरूरत नहीं 

Posted by :- Hemant Pathak

केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने कहा कि हमारे पास कोविड से संबंधित और गैर-कोविड दवाओं का पर्याप्त भंडार है. अस्पतालों में भी हमारे पास पर्याप्त स्टाफ है. राज्य में केवल 43% आईसीयू बेड (कोविड और गैर-कोविड) पर मरीज भर्ती हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोविड को लेकर हालात काबू में हैं. चिंता करने की जरूरत नहीं है.

2:54 PM (3 वर्ष पहले)

कर्नाटक में वीकेंड कर्फ्यू हटा, सीएम ने की घोषणा

Posted by :- Hemant Pathak

कोविड के बढ़ते केसों को देखकर कर्नाटक में वीकेंड कर्फ्यू लगाया गया था. लेकिन सोमवार को कर्नाटक के सीएम बसवराज बोम्मई ने कहा कि हमने वीकेंड कर्फ्यू हटा लिया है. हालातों के विश्लेषण के बाद जरूरत पड़ने पर COVID-19 के नियमों का पालन करने के साथ ही नियमों में ढील दी जाएगी.
 

2:51 PM (3 वर्ष पहले)

NCP प्रमुख शरद पवार कोरोना संक्रमित 

Posted by :- Hemant Pathak

NCP प्रमुख शरद पवार कोरोना संक्रमित हो गए हैं. उन्होंने कहा कि मैंने कोविड टेस्ट कराया था. जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. लेकिन चिंता की कोई बात नहीं है. मैं डॉक्टर्स की सलाह ले रहा हूं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मैं उन सभी लोगों से अनुरोध करता हूं जो पिछले कुछ दिनों में मेरे संपर्क में रहे हैं. वह अपना परीक्षण करवाएं और सभी आवश्यक सावधानी बरतें.
 

11:35 AM (3 वर्ष पहले)

देश का रिकवरी रेट 93 फीसदी हुआ

Posted by :- Hemant Pathak

भारत में पिछले 24 घंटों में 27,56,364 कोरोना की वैक्सीन दी गई. जबकि 24 घंटे में कुल 14,74,753 सैंपल की जांच की गई. देश में कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों को देखें तो रिकवरी रेट अब 93.07% हो गया है.
 

10:23 AM (3 वर्ष पहले)

439 लोगों ने कोरोना से हारी जंग

Posted by :- Hemant Pathak

देश में पिछले 24 घंटों में 439 लोगों की मौत हुई है, अब मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 4,89,848 हो गई है. साथ ही देश में रिकवरी रेट अब 93.07% हो गया है. बता दें कि पिछले 24 घंटों में कुल 2,43,495 मरीज ठीक हुए. भारत में एक्टिव केस 22,49,335 हैं.

Advertisement
9:47 AM (3 वर्ष पहले)

महाराष्ट्र के बाद अब कर्नाटक ने डराय़ा

Posted by :- Hemant Pathak

बीते 24 घंटे में कोरोना के सबसे ज्यादा केस कर्नाटक में मिले हैं. यहां 50,210 नए मरीज सामने आए हैं. जबकि केरल में 45,449, महाराष्ट्र में 40,805, तमिलनाडु में 30,580 और गुजरात में 16,617 नए मरीज मिले हैं. देश के कुल मरीजों में 60.01% नए मामले इन पांच राज्यों से सामने आए हैं. अकेले कर्नाटक 16.41 फीसदी नए मरीज हैं. 

9:21 AM (3 वर्ष पहले)

देश में 24 घंटे में कोरोना के 3 लाख से ज्यादा नए मरीज

Posted by :- Hemant Pathak

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3.06 लाख केस सामने आए हैं. हालांकि, यह रविवार की तुलना में करीब 27 हजार कम हैं. इससे पहले रविवार को कोरोना के 3.3 लाख केस सामने आए थे. इस दौरान 439 लोगों ने कोरोना से अपनी जान गंवा दी.  

8:48 AM (3 वर्ष पहले)

महाराष्ट्र में नए कोविड केस मिले

Posted by :- Hemant Pathak

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे के भीतर 40,805 नए कोविड केस सामने आए हैं. इस दौरान 44 मौतों की पुष्टि हुई है. राज्य में अब एक्टिव केस 2,93,305 हो गए हैं. आंकड़ों पर गौर करें तो पुणे सिटी में 6284 केस, पीसीएमसी में 4085, नागपुर नगर निगम में 3477, मुंबई में 2550,  नासिक शहरी एरिया में 1644, नवी मुंबई में 1166, अहमदनगर में 10236 और सतारा में  1069 कोरोना केस रविवार को दर्ज किए गए.  

5:14 AM (3 वर्ष पहले)

कर्नाटक में 24 घंटे के भीतर 50,210 नए केस मिले, तीसरी लहर में सबसे ज्यादा

Posted by :- neeraj choudhary

कर्नाटक में रविवार को कोरोना वायरस के 50,210 नए केस मिले हैं. इससे पहले 5 मई 2021 को राज्य में 50,112 मामले मिले थे. राज्य में पिछले 24 घंटों में 19 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है जबकि 22,842 लोगों ने इस संक्रमण पर जीत हासिल की है. राज्य में अब तक 3121274 लोग कोरोना को हरा चुके हैं. फिलहाल यहां एक्टिव मामलों यानी इलाज करा रहे संक्रमितों की संख्या 357796 है.

Advertisement
Advertisement