कोरोना वायरस से निपटने के लिए सरकार हर पुरजोर कोशिश कर रही है. हालंकि, मरीजों की संख्या में इजाफा होता ही जा रहा है और आंकड़ा अब 148 तक पहुंच गया है. ओडिशा में भी कोरोना का पहला केस सामने आया है. इसके बाद ओडिशा पुलिस ने एहतिहातन ब्रीथ एनलाइजर टेस्ट को बंद करने का फैसला किया है.
ओडिशा के पुलिस महानिदेशक ने कहा कि कोरोना वायरस के कारण हमने ब्रीथ एनलाइजर टेस्ट को रोकने का फैसला किया है. अब ड्रंक एंड ड्राइव मामलों की जांच पूरे प्रदेश में ब्रीथ एनलाइजर से नहीं होगी. इसके अलावा पुलिस की ओर कोरोना को रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं.
सऊदी अरब से लौटे बीजेपी सांसद सुरेश प्रभु ने खुद को किया क्वारंटाइन
विदेश से आने वाले कर्मचारी कराएंगे रजिस्ट्रेशन
इसके साथ ही ओडिशा सरकार ने विदेश से आने वाले कर्मचारियों का रजिस्ट्रेशन अनिवार्य कर दिया है. यानी किसी कंपनी का कर्मचारी अगर विदेश यात्रा करके आया है तो उसे www.covid19.odisha.gov.in पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा. अगर नहीं कराता है तो कंपनी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
कोरोना संकट के बीच हर स्टाफ को 74,000 बोनस दे रही है ये कंपनी
कोरोना वायरस के 148 केस
कोरोना वायरस से अब तक 148 लोग संक्रमित हुए हैं. महाराष्ट्र में 42 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इसके अलावा आंध्र प्रदेश में एक, दिल्ली में 10, हरियाणा में 16, कर्नाटक में 11, केरल में 27, पंजाब में एक, राजस्थान में 4, तमिलनाडु में एक, तेलंगाना में 5, जम्मू-कश्मीर में 3, लद्दाख में 8, उत्तर प्रदेश में 16, उत्तराखंड में एक, ओडिशा में एक और पश्चिम बंगाल में एक केस सामने आए हैं.