scorecardresearch
 

कोरोना संकट: कश्मीर में ट्रेन सेवाएं 31 मार्च तक के लिए सस्पेंड

कोरोना वायरस के संकट को देखते हुए कश्मीर घाटी में ट्रेन सेवाएं 31 मार्च तक के लिए सस्पेंड कर दी गई हैं. सरकार के निर्देश के बाद रेलवे प्रशासन ने यह कदम उठाया है.

Advertisement
X
भारतीय रेलवे
भारतीय रेलवे

  • जम्मू कश्मीर में ट्रेन सेवा सस्पेंड कर दी गई
  • 31 मार्च तक के लिए सस्पेंड की गई ट्रेन सेवा

कोरोना वायरस को लेकर देश में दहशत का माहौल बना हुआ है. इस बीच केंद्र और राज्य सरकारों के साथ आम जनता भी सावधानी बरतने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है. वहीं कोरोना वायरस को लेकर यातायात पर भी कुछ पाबंदियां लगाई गई है. अब कोरोना वायरस के चलते कश्मीर में ट्रेन सेवा सस्पेंड कर दी गई है.

यह भी पढ़ें: कोरोना वायरस आम सर्दी-जुकाम से कितना अलग? ये होते हैं लक्षण

कोरोना वायरस के संकट को देखते हुए कश्मीर में ट्रेन सेवाएं 31 मार्च तक के लिए सस्पेंड कर दी गई हैं. सरकार के निर्देश के बाद रेलवे प्रशासन ने यह कदम उठाया है. अब बनिहाल और बारामूला के बीच 31 मार्च तक ट्रेन सेवा सस्पेंड रहेगी. रेलवे विभाग के एक अधिकारी ने इंडिया टुडे को बताया कि कोविड-19 के मद्देनजर आईजीपी कश्मीर के निर्देश पर बनिहाल से बारामूला और इसके विपरीत ट्रेन सेवाएं 31 मार्च तक तत्काल प्रभाव से निलंबित रहेंगी.

Advertisement

यह भी पढ़ें: कोरोना वायरस से बचाव है जरूरी, इस एक आदत से रहें बिल्कुल दूर

इससे पहले बडगाम में उत्तरी रेलवे के मुख्य रेलवे प्रबंधक को पत्र में आईजीपी ने कहा, 'एहतियात के तौर पर घाटी में कोरोनो वायरस आशंकाओं के प्रसार के मद्देनजर बनिहाल-बारामूला और इसके विपरीत रेल सेवा को 31 मार्च तक तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जा सकता है. वहीं इस पत्र के बाद अब रेल सेवा को निलंबित कर दिया गया है.

यह भी पढ़ें: Corona Virus: बचने के लिए आज ही डाइट में शामिल करें 7 चीज

यह भी पढ़ें: कोरोना से निपटने की तैयारी, देश भर में 57 सेंटर पर दे सकते हैं सैंपल, देखें लिस्ट

बता दें कि भारत में लगातार कोरोना वायरस के मामले बढ़ते जा रहे हैं. जम्मू कश्मीर से भी कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज सामने आया है. जम्मू कश्मीर से अब तक कोरोना वायरस के चार पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं.

यह भी पढ़ें: क्या नॉनवेज खाने से फैलता है कोरोना, AIIMS के डायरेक्टर ने बताईं ये बातें

अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की लैंडिंग पर रोक

भारत में कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए देश में सरकार ने अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की लैंडिंग पर रोक लगा दी है. अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की लैंडिंग पर लगाई गई यह रोक 22 मार्च से प्रभावी होगी. सरकार की ओर से लगाई गई रोक 22 मार्च से एक सप्ताह तक प्रभावी होगी.

Advertisement
Advertisement