scorecardresearch
 

बिहार: 35 साल के युवक की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव, दो दिन के भीतर ही मौत

वैशाली के राघोपुर के कोरोना संक्रमित शख्स को पटना के पॉपुलर अस्पताल में 3 अप्रैल को भर्ती करवाया गया था. यहां इस शख्स का इलाज 7 अप्रैल तक चला.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर (पीटीआई)
सांकेतिक तस्वीर (पीटीआई)

  • बिहार में कोरोना से एक और मरीज की मौत
  • अब तक कोरोना से बिहार में दो लोगों की मौत

बिहार में एक कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत हो गई. वैशाली जिले के 35 वर्षीय युवक को 2 दिन पहले ही कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. बिहार में कोरोना से होने वाली यह दूसरी मौत है. पहली मौत मुंगेर के रहने वाले शख्स की हुई थी. हालांकि ये दोनों मरीज कोरोना होने से पहले से ही बीमार थे. दोनों की मौत एम्स पटना में ही हुई. जहां ये अन्य बीमारियों के इलाज के लिए भर्ती हुए लेकिन इनमें कोरोना पॉजिटिव भी पाया गया.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

वैशाली के राघोपुर के कोरोना संक्रमित शख्स को पटना के पॉपुलर अस्पताल में 3 अप्रैल को भर्ती करवाया गया था. यहां इस शख्स का इलाज 7 अप्रैल तक चला. इसके बाद 7 तारीख को इसे एंबुलेंस से वैशाली ले जाया गया. लेकिन अचानक 14 अप्रैल को इस शख्स की तबीयत खराब हो गई. जिसके बाद इसे पटना के एम्स में भर्ती करवाया गया. जहां जांच के बाद इस शख्स में कोरोना पॉजिटिव पाया गया. तब से वह पटना एम्स में ही भर्ती था.

Advertisement

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

वहीं इससे पहले बिहार में कोरोना पॉजेटिव का पहला मामला 22 मार्च को सामने आया था. जिसमें मरीज की मौत के बाद पता चला कि वो कोरोना पॉजेटिव था. उसके बाद ये दूसरी मौत हुई है. 22 मार्च को मुंगेर के एक शख्स की एम्स में ही मौत हुई थी. मौत के बाद उस शख्स की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी.

दूसरे मृतक की ट्रेवल हिस्टी के बारे में प्रशासन पता लगा रहा था, लेकिन इससे पहले ही उसकी मौत हो गई. लेकिन मौत से पहले इसके संपर्क में 76 लोग आए हैं. वहीं अब पटना के पॉपुलर हॉस्पिटल और जांच केंद्र को सील कर दिया गया है. साथ ही इस इलाके को रेड जोन में डाल दिया गया है.

कोरोना पर भ्रम फैलाने से बचें, आजतक डॉट इन का स्पेशल WhatsApp बुलेटिन शेयर करें

बता दें कि बिहार में लगातार कोरोना संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं. बिहार में अब तक 83 पॉजिटिव केस आ चुके हैं. जिसमें सबसे अधिक सिवान में 29 केस सामने आए हैं. वहीं 2 मरीजों की अब तक मौत हो चुकी है.

Advertisement
Advertisement