scorecardresearch
 

कोरोनाः मदद की अपील, क्वारनटीन के लिए दान करें खाली पड़े घर और लॉज

कोरोना वायरस की संख्या जैसे-जैसे बढ़ती जा रही है वैसे-वैसे मरीजों को रखने और उनके इलाज की जिम्मेदारी भी बढ़ेगी, ऐसे में चेन्नई नगर निगम ने लोगों से मदद करने की गुहार लगाई है.

Advertisement
X
चेन्नई नगर निगम ने लोगों से मदद करने की अपील की (फाइल-पीटीआई)
चेन्नई नगर निगम ने लोगों से मदद करने की अपील की (फाइल-पीटीआई)

  • नगर निगम ने लोगों से सेवाएं देने की अपील भी की
  • कमल हासन इलाज के लिए पुराना घर देने को राजी

कोरोना वायरस के बढ़ते केस को देखते हुए क्वारनटीन के लिए अतिरिक्त जगह की जरूरत हर जगह महसूस की जा रही है. कई शहरों में तो होटलों को इसके लिए तैयार रहने को कहा गया है. लेकिन इस बीच चेन्नई नगर निगम ने क्वारनटीन के लिए आम लोगों से सहयोग की अपील की है और खाली पड़े मकानों को इसके लिए देने की गुजारिश की है.

ग्रेटर चेन्नई नगर निगम के कमिश्नर जी प्रकाश ने लोगों के अपील करते हुए बयान जारी किया है, जिसमें उन्होंने इस खतरनाक बीमारी से लड़ने के लिए मदद करने की गुहार लगाई है. प्रकाश का कहना है कि लोगों को अतिरिक्त क्वारनटीन सेंटर बनाना चाहिए. उन्होंने लोगों से अनुरोध किया कि वे अपने खाली पड़े घरों, लॉज आदि को क्वारनटीन के लिए दान करें.

Advertisement

प्रशासन की ओर से यह भी कहा गया कि लोग चाहें तो कुछ देर के लिए अपनी सेवाएं भी दे सकते हैं. देशहित में अपने खाली पड़े घर या लॉज दें या फिर कुछ देर के लिए अपनी सेवाएं दे सकते हैं.

दूसरी ओर, कोरोना वायरस से निपटने के लिए लोग अपने-अपने स्तर पर कोशिश कर रहे हैं. कई एक्टर्स राहत कोष में दान भी कर चुके हैं. जबकि अभिनेता से नेता बने कमल हासन चेन्नई स्थित अपने पुराने घर को अस्पताल में तब्दील कराने के लिए तैयार है ताकि वहां कोरोना वायरस के मरीजों का इलाज कराया जा सके.

इसे भी पढ़ें--- मोदी बोले- महाभारत का युद्ध 18 दिन में जीता था, कोरोना से 21 दिन में जीत की कोशिश

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

कमल हासन चाहते हैं कि इस घर में गरीबों का इलाज किया जाए. कमल का कहना है कि वे अपनी पार्टी के डॉक्टर्स के सहारे मरीजों का इलाज कराना चाहते हैं और इसके लिए सरकार से अप्रूवल की कोशिशें कर रहे हैं.

Advertisement
Advertisement