scorecardresearch
 

दिल्ली में नवंबर के बाद पहली बार 5 हजार से ज्यादा कोरोना केस, 17 लोगों की मौत, नाइट कर्फ्यू लागू

दिल्ली में पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 1 लाख 3 हजार टेस्ट हुए हैं. हालांकि दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर 4.93 फीसदी हो गई है. राज्य में 17,332 सक्रिय मामले हैं. यह संख्या 12 दिसंबर 2020 के बाद से सबसे बड़ी  है. 12 दिसंबर को राज्य में 17,373 सक्रिय मरीज थे.

Advertisement
X
राजधानी दिल्ली में भी कोरोना तेजी से पांव पसार रहा है. (फाइल फोटो)
राजधानी दिल्ली में भी कोरोना तेजी से पांव पसार रहा है. (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दिल्ली में कोरोना के 5100 नए मामले, 17 की मौत
  • नवंबर 2020 के बाद पहली बार पांच हजार से ज्यादा मामले

देशभर में कोरोना के मामले बढ़ने के साथ ही राजधानी दिल्ली में भी कोरोना वायरस के मामले रफ्तार पकड़ते नजर आ रहे हैं. हालात को देखते हुए राजधानी में नाइट कर्फ्यू भी लागू कर दिया गया है.

पिछले 24 घंटे में राजधानी दिल्ली में कोरोना के 5100 नए मामले सामने आए हैं. 27 नवंबर 2020 के बाद से यह सबसे ज्यादा मामले हैं. 27 नवंबर को 5482 केस आए थे. पिछले 24 घंटे में 17 मरीजों की मौत हुई है जिसके बाद सूबे में कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा 11,113 हो गया है.

दिल्ली में पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 1 लाख 3 हजार टेस्ट हुए हैं. हालांकि दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर 4.93 फीसदी हो गई है. राज्य में 17,332 सक्रिय मामले हैं. यह संख्या 12 दिसंबर 2020 के बाद से सबसे बड़ी  है. 12 दिसंबर को राज्य में 17,373 सक्रिय मरीज थे.

होम आइसोलेशन में मरीजों की बात करें तो यह संख्या 8,871 है. 14 दिसंबर 2020 को होम आइसोलेशन में 9274 मरीज थे. राज्य में सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 2.52 फीसदी हो गई है. 13 दिसंबर 2020 को यह दर  2.76 फीसदी थी.

Advertisement

राज्य में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच रिकवरी दर में भी गिरावट देखी गई है. सूबे में रिकवरी दर घटकर 95.84 फीसदी हो गई है. 15 दिसंबर 2020 के बाद से यह सबसे कम है. 15 दिसंबर को यह आंकड़ा 95.97 फीसदी था. राज्य में कुल मामलों की संख्या 6,85,062 हो गई है.

पिछले 24 घंटे में 2340 मरीज ठीक हुए हैं जिससे ठीक होने वालों की संख्या 6,56,617 हो गई है. राज्य में कोरोना डेट रेथ भी 1.62 फीसदी हो गई है. राज्य में पिछले 24 घंटे में 1,03,453 टेस्ट हुए हैं जिसके बाद टेस्ट का कुल आंकड़ा 1,50,75,212 हो गया है जिसमें RTPCR टेस्ट 69,667 हैं और एंटीजन 33,786 हैं. राजधानी में कंटेनमेंट जोन की संख्या 3291 हो गई है.

नाइट कर्फ्यू लागू

दिल्ली में अरविंद केजरीवाल सरकार ने रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू (Night Curfew) का ऐलान किया है. ये नाइट मंगलवार रात 10 बजे से लागू हो गया है. 30 अप्रैल तक नाइट कर्फ्यू लागू किया गया है. 

नाइट कर्फ्यू के दौरान ट्रैफिक मूवमेंट पर किसी तरह की रोक नहीं होगी. इसके अलावा जो लोग वैक्सीन लगवाने जाना चाहते हैं उन्हें छूट होगी. लेकिन इसके लिए भी ई-पास का होना जरुरी है. राशन, किराना, फल सब्जी, दूध, दवा से जुड़े दुकानदारों को भी ई-पास  के ज़रिए ही मूवमेंट करने की इजाजत दी जाएगी.

Advertisement

इनके अलावा प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडियो के लोगों को भी ई-पास दिखाने के बाद ही मूवमेंट की इजाजत होगी. प्राइवेट डॉक्टर, नर्स, पैरामेडिकल स्टाफ आईडी कार्ड दिखाना होगा. एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन और बस अड्डे आने- जाने वाले यात्रियों को भी वैध टिकट दिखाने के बाद ही छूट मिलेगी. इस दौरान इलाज के लिए जाने वाले मरीजों और गर्भवती महिला को छूट मिलेगी. 

ये भी पढ़ें-


 

Advertisement
Advertisement