दिल्ली के नगर निगम हेड क्वार्टर के 8वें और 13वें फ्लोर को सील कर दिया गया है. कोरोना पॉजिटिव केस मिलने के बाद दोनों फ्लोर को सील करने का आदेश दिया गया है. दरअसल आठवीं मंजिल पर एक सहायक अभियंता (असिस्टेंट इंजीनियर) की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी. जिसके बाद ऑफिस के करीब 15 लोगों को क्वारनटीन करने के साथ ही दोनों फ्लोर को सील कर दिया गया है. वहीं सिविल लाइन जोन में भी एक जूनियर इंजीनियर कोरोना पॉजिटिव पाया गया है.
इसके अलावा नरेला के बिल्डिंग जोन, दिल्ली में भी एक एग्जीक्यूटिव इंजीनियर कोरोना पॉजिटिव मिला है. एग्जीक्यूटिव इंजीनियर के कॉन्टेक्ट में आए सभी लोगों को क्वारनटीन कर दिया गया है. आपको बता दें कि दो दिन पहले ही उत्तरी नगर निगम के जूनियर इंजीनियर और गार्ड की कोरोना से मौत हो गई थी.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
इस घटना के बाद से निर्माण कार्य में जुटे इंजीनियर काफी डरे हुए हैं. एक के बाद एक पॉजिटिव केस मिलने और विगत दिनों में हुई मौत से सभी हलकान हैं. ऐसे में दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में होने वाले निर्माण कार्य पर भी असर पड़ने की आशंका है.
देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें
बता दें, दक्षिणी नगर निगम के मेयर के पति और उनके बेटे भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.