scorecardresearch
 

केजरीवाल बोले- चीन के खिलाफ दो युद्ध लड़ रहा देश, डॉक्टर-जवानों के साथ जनता

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने चीन पर निशाना साधा है. सीएम ने कहा कि आज देश चीनी वायरस और चीनी सैनिकों से युद्ध लड़ रहा है.

Advertisement
X
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (फोटो: PTI)
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (फोटो: PTI)

  • अरविंद केजरीवाल का चीन पर निशाना
  • चीनी वायरस और सैनिकों से लड़ रहा देश: केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को कोरोना वायरस के मसले पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इसी प्रेस कॉन्फ्रेंस में अरविंद केजरीवाल ने चीन पर निशाना भी साधा. दिल्ली के मुख्यमंत्री बोले कि आज देश चीन के खिलाफ दो तरह के युद्ध लड़ रहा है, एक चीनी वायरस से और दूसरा बॉर्डर पर चीनी सैनिकों के साथ, इस स्थिति में देश एकजुट है.

कोरोना वायरस के मसले पर अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में अभी 25 हजार एक्टिव केस हैं, एक हफ्ते में सिर्फ एक हजार एक्टिव केस बढ़े हैं. जितने लोग बीमार हो रहे हैं, उससे अधिक ठीक भी हो रहे हैं.

कोरोना की लड़ाई में केजरीवाल का ऐलान

दिल्ली सीएम ने कहा कि सरकार होम क्वारनटीन लोगों को ऑक्सीजन पल्स मीटर देगी, जब आप ठीक हो जाएं तो उसे वापस दे देना. अरविंद केजरीवाल बोले कि जो नए मामले सामने आ रहे हैं, उनमें अधिकतर कम लक्षण वाले हैं.

Advertisement

PLA सैनिकों की मौत छुपाने से परेशान चीन के लोग, कर रहे भारत की तारीफ

दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार एक साथ है, पूरा देश चीन के खिलाफ दो लड़ाई लड़ रहा है. एक चीन के वायरस के खिलाफ और दूसरा चीन के खिलाफ बॉर्डर पर युद्ध लड़ रहा है.

तीन गुना हो रहे हैं टेस्ट

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पिछले कुछ दिनों में हमने तीन गुना टेस्ट बढ़ाए हैं, अब किसी भी तरह की दिक्कत नहीं आएगी. मुख्यमंत्री बोले कि पहले सिर्फ पांच हजार टेस्ट होते थे, अब रोज 18 हजार टेस्ट हो रहे हैं. जो लैब गड़बड़ी कर रही थीं, उनके खिलाफ एक्शन लिया गया है.

लद्दाख: गलवान घाटी में तनाव, दोनों ओर 1000-1000 जवान तैनात

संबोधन में अरविंद केजरीवाल ने कहा कि केंद्र की मदद से एंटीजन टेस्ट भी शुरू हो रहे हैं. जिन लोगों का इलाज हम घर पर कर रहे हैं, हम उनका घर पर ख्याल रख रहे हैं. इस संकट में मरीजों को कई बार सांस लेने में दिक्कत होती है, अगर मरीजों को सही वक्त पर ऑक्सीजन मिल जाए तो ठीक कर सकते हैं.

Advertisement

आपको बता दें कि दिल्ली में पिछले एक हफ्ते से काफी तेजी से कोरोना वायरस के मामले बढ़े हैं. दूसरी ओर केंद्र के हस्तक्षेप के बाद अब टेस्टिंग की रफ्तार भी काफी तेज़ हुई है.

Advertisement
Advertisement