दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को कोरोना वायरस के मसले पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इसी प्रेस कॉन्फ्रेंस में अरविंद केजरीवाल ने चीन पर निशाना भी साधा. दिल्ली के मुख्यमंत्री बोले कि आज देश चीन के खिलाफ दो तरह के युद्ध लड़ रहा है, एक चीनी वायरस से और दूसरा बॉर्डर पर चीनी सैनिकों के साथ, इस स्थिति में देश एकजुट है.
कोरोना वायरस के मसले पर अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में अभी 25 हजार एक्टिव केस हैं, एक हफ्ते में सिर्फ एक हजार एक्टिव केस बढ़े हैं. जितने लोग बीमार हो रहे हैं, उससे अधिक ठीक भी हो रहे हैं.
आज दिल्ली में लगभग 25,000 एक्टिव केसेस है। उसमें से अस्पतालों में 6,000 और होम आइसोलेशन में 12,000 लोग हैं। अच्छी खबर ये है कि एक हफ़्ते में बस 1,000 एक्टिव केस बढ़े हैं।- माननीय मुख्यमंत्री श्री @ArvindKejriwal pic.twitter.com/22MibEfR54
— AAP (@AamAadmiParty) June 22, 2020
कोरोना की लड़ाई में केजरीवाल का ऐलान
दिल्ली सीएम ने कहा कि सरकार होम क्वारनटीन लोगों को ऑक्सीजन पल्स मीटर देगी, जब आप ठीक हो जाएं तो उसे वापस दे देना. अरविंद केजरीवाल बोले कि जो नए मामले सामने आ रहे हैं, उनमें अधिकतर कम लक्षण वाले हैं.
PLA सैनिकों की मौत छुपाने से परेशान चीन के लोग, कर रहे भारत की तारीफ
दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार एक साथ है, पूरा देश चीन के खिलाफ दो लड़ाई लड़ रहा है. एक चीन के वायरस के खिलाफ और दूसरा चीन के खिलाफ बॉर्डर पर युद्ध लड़ रहा है.
दिल्ली सरकार अब हर मरीज़ को पल्स मीटर देने जा रही है। इससे मरीज खुद अपना ऑक्सीजन लेवल जाँच सकेंगे।
अगर वो पाते है कि उनका ऑक्सीजन लेवल कम हो गया है तो वो तुरंत हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर सकते है, उनको तुरंत अस्पताल में भर्ती किया जाएगा।- मा. मुख्यमंत्री श्री @ArvindKejriwal pic.twitter.com/wy6Ezm0P2r
— AAP (@AamAadmiParty) June 22, 2020
तीन गुना हो रहे हैं टेस्ट
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पिछले कुछ दिनों में हमने तीन गुना टेस्ट बढ़ाए हैं, अब किसी भी तरह की दिक्कत नहीं आएगी. मुख्यमंत्री बोले कि पहले सिर्फ पांच हजार टेस्ट होते थे, अब रोज 18 हजार टेस्ट हो रहे हैं. जो लैब गड़बड़ी कर रही थीं, उनके खिलाफ एक्शन लिया गया है.
लद्दाख: गलवान घाटी में तनाव, दोनों ओर 1000-1000 जवान तैनात
संबोधन में अरविंद केजरीवाल ने कहा कि केंद्र की मदद से एंटीजन टेस्ट भी शुरू हो रहे हैं. जिन लोगों का इलाज हम घर पर कर रहे हैं, हम उनका घर पर ख्याल रख रहे हैं. इस संकट में मरीजों को कई बार सांस लेने में दिक्कत होती है, अगर मरीजों को सही वक्त पर ऑक्सीजन मिल जाए तो ठीक कर सकते हैं.
आपको बता दें कि दिल्ली में पिछले एक हफ्ते से काफी तेजी से कोरोना वायरस के मामले बढ़े हैं. दूसरी ओर केंद्र के हस्तक्षेप के बाद अब टेस्टिंग की रफ्तार भी काफी तेज़ हुई है.