शुक्रवार को दुनियाभर के शेयर बाजारों में भारी गिरावट देखी जा रही है. बंबई स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स भी बाजार खुलते ही 200 अंक नीचे चला गया. दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी में भी करीब 55 अंकों की गिरावट दर्ज की गई. गौरतलब है कि गुरुवार को सेंसेक्स 704 अंक लुढ़ककर बंद हुआ था. छह जुलाई, 2009 के बाद की यह सबसे बड़ी गिरावट है.