scorecardresearch
 

Total Train in India: भारत में कुल कितनी हैं ट्रेनें? रोजाना कितने लोग करते हैं सफर... जानें एक-एक डिटेल

Total Trains In India: अमेरिका, चीन और रूस के बाद भारत दुनिया का चौथा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है और हर रोज करोड़ों यात्री भारतीय रेल के जरिए अपने गंतव्य तक पहुंचते हैं.

Advertisement
X
भारत में दुनिया का चौथा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क
भारत में दुनिया का चौथा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क

भारतीय रेलवे (Indian Railway) को देश की लाइफलाइन भी कहा जाता है. सुरक्षित और किफायती सफर की बात आती है, तो लोग रेल यात्रा को ही प्राथमिकता देते हैं. आपने भी Train Travel का आनंद लिया होगा, लेकिन क्या जानते हैं कि देश का रेल नेटवर्क कितना बड़ा है और कितनी ट्रेनें भारत में हैं. यही नहीं हर रोज कितने यात्री रेल के जरिए अपने गंतव्य तक पहुंचते हैं? आइए जानते हैं... 
 
दुनिया का चौथा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क
भारतीय रेलवे की शुरुआत 16 अप्रैल 1853 को मुंबई से हुई थी. यहां बोरीबंदर से ठाणे के लिए पहली बार 14 डिब्बों की एक ट्रेन रवाना हुई थी. भारत दुनिया का चौथा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है और साल 2024 के आंकड़ों के मुताबिक, ये 68,584 किलोमीटर तक फैला हुआ है. अगर ट्रेनों की बात करें, तो इनकी संख्या में बढ़ोतरी होती रहती है, लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक देश में फिलहाल कुल 22,593 ट्रेनें हैं. इनमें से 13,452 यात्री ट्रेनें हैं, जबकि अन्य में मालगाड़ियां शामिल हैं. मार्च 2024 तक के आंकड़े देखें, तो भारतीय रेलवे में 14,781 लोकोमोटिव, 91,948 यात्री कोच और 318,196 मालवाहक वैगन मौजूद थे.  

Advertisement

हर रोज 2.4 करोड़ यात्री करते हैं सफर
भारतीय रेलवे सुक्षित और किफायती यात्रा के लिए पॉपुलर है और यही कारण है कि हर रोज Indian Rail के जरिए करीब 2.40 करोड़ यात्री सफर करते हुए अपने गंतव्य तक पहुंचते हैं. भारत में ट्रेनों की संख्या के आंकड़े आमतौर पर समय-समय पर बदलते रहते हैं, इसकी वजह है कि Indian Railway लगातार नए रूट्स और ट्रेनें जोड़ता रहता है या फिर पुरानी ट्रेनों को हटाता रहता है. रिपोर्ट के मुताबिक, रेलवे के उपलब्ध आंकड़ों को देखें तो वित्त वर्ष 2023-24 में रेलवे हर रोज करीब 13,198 यात्री ट्रेनें संचालित कर रहा था, जो कि देश भर के 7,325 से ज्यादा स्टेशनों को कवर करती हैं.

रोज 30 लाख टन माल ढुलाई
गर्मी के मौसम में, या फिर महाकुंभ जैसे विभिन्न आयोजनों के लिए रेलवे की ओर से समय-समय पर ट्रेनों की संख्या में इजाफा भी किया जाता रहता है. यात्रियों की सुविधा के लिए कई तरह की स्पेशल ट्रेनें संचालित की जाती हैं. जहां एक ओर रोजाना करोड़ों यात्री भारतीय रेल के जरिए सफर करते हैं, तो माल ढुलाई के मामले में भी देश का रेल यातायात आगे है. भारतीय रेलवे प्रतिदिन 8,000 से अधिक मालगाड़ियां संचालित करता है. इनके जरिए रोज 30 लाख टन माल को लाया और ले जाया जाता है. 

Advertisement

लग्जरी ट्रेनों की संख्या बढ़ा रहा रेलवे
इंडियन रेलवे यात्रियों को और अधिक सुविधाएं देने के लिए लगातार नई वंदे भारत जैसी ट्रेनों की संख्या में भी लगातार इजाफा कर रहा है. फिलहाल देश में 69 वंदे भारत ट्रेनें (Vande Bharat Trains) चल रही हैं, जो कि भारत के 136 रेल मार्गों पर संचालित की जा रही हैं. इनमें से कुछ 16 कोच वाली, कुछ 20 कोच वाली और कुछ 8 कोच वाली हैं. इसके अलावा रेल नेटवर्क का भी विस्तार जारी है और हाल ही में जम्मू-कश्मीर को रेल यातायात के जरिए देश के विभिन्न हिस्सों से जोड़ने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चिनाब पुल का उद्घाटन किया था और इसके साथ ही कटरा-श्रीनगर रेल रूट पर वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई थी. 

Live TV

Advertisement
Advertisement