मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी (MNP) पर एक लम्बी बहस के बीच मोबाइल ऑपरेटरों की MNP पर ये पहल तमाम ग्राहकों को राहत देने वाली है. अब एयरटेल, वोडाफोन, आईडिया, रिलायंस के साथ-साथ बीएसएनएल और एमटीएनएल ने शुक्रवार से MNP को पूरे देश में लागू करने की घोषणा की. MNP के पूरी तरह लागू होते ही देश के किसी भी क्षेत्र में आप सिर्फ एक नंबर के साथ मोबाइल सेवाओं का आनंद उठा सकते है.
क्या थी परेशानी?
अगर आप पूर्वी उत्तर प्रदेश से सिम लेते है तो आपके सिम पर पूर्वी उत्तर प्रदेश का कॉल रेट लगता है. पर अगर आपका कहीं ट्रान्सफर हो जाता है या किसी कारण आप दिल्ली या पटना में रहने लग जाते है तो आपके पुराने सिम पर रोमिंग ही लगती रहती है. जिससे सिम के साथ-साथ नंबर बदलना पड़ता है. MNP के पूरी तरह लागू होते ही आप अपने ट्रान्सफर के साथ सिम का भी ट्रान्सफर करा सकेंगे. मतलब अब पुराने सिम पर ही देश के किसी भी कोने में जाने के बावजूद लोकल सर्किल रेट का आनंद ले सकेंगे.
आमतौर पर लोगों को नयी जगह जाने पर लोकल सर्किल रेट की सेवा लेने के लिए नया सिम लेना पड़ता है. पर MNP पूरी तरह लागू होते ही आपकी ऐसी हर मुश्किल को आसान हो जाएगी.
सरकार की चेतावनी
MNP को लेकर सरकार ने पहले ही मोबाइल ऑपरेटरों को डेडलाइन दे दी थी. सरकार ने सभी टेलिकॉम कम्पनीयों को कल मतलब 3 जुलाई तक का समय दिया था. लगभग हर बड़ी टेलिकॉम कम्पनी ठीक डेडलाइन पर ही MNP की सुविधा अपने ग्राहकों को देने जा रही है.
वहीं अभी यूनीनार, विडियोकॉन जैसे कई और मोबाइल ऑपरेटर MNP के लिए दी गयी सरकार की डेडलाइन का उलंघन करेंगे.