ट्रेनों में मिलने वाले पैंट्री कार के खाने को अब भूल जाइए. अगर आप ट्रेन में सफर कर रहे हैं तो कोई जरूरी नहीं कि आप पैंट्री कार में मिलने वाला खाना ही खाएं. अगर आपको ट्रेन यात्रा के दौरान महंगे रेस्टूरेंट का लजीज खाना चाहिए तो अब वो भी हाजिर है.
ई कैटरिंग सेवा के तहत पहल
यह पहल ई-कैटरिंग सेवा पहल के तहत की गई है. भारतीय रेलवे की विभिन्न ट्रेनों में यात्रा कर रहे लोग अब केएफसी के भोजन का आनंद भी ले सकेंगे. केएफसी ने रेल यात्रियों के लिए डिलीवरी प्रणाली शुरू करने के लिए आईआरसीटीसी से करार किया है . 20 जुलाई से इस सुविधा की शुरुआत की गई है.
टिकट बुकिंग के समय ऑर्डर
यात्री आईआरसीटीसी के जरिए रेल टिकट बुकिंग करते समय भी केएफसी भोजन के लिए ऑर्डर कर सकते हैं . इसके लिए यात्री आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर जाकर या 18001034139 (टोल-फ्री) नंबर पर कॉल कर आर्डर दे सकते हैं.
फिलहाल 12 ट्रेनों में शुरुआत
फिलहाल यह सेवा नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली केवल 12 रेलगाड़ियों में ही उपलब्ध है. इस सेवा को अगले दस दिनों में विशाखापत्तनम, हैदराबाद व बेंगलुरू में भी शुरू किया जाएगा. शुरुआत में इस सेवा को उन ट्रेनों में शुरु किया जा रहा है जिनमें पैंट्री कार नहीं है. बाद में इस सेवा को राजधानी और दूरंतो जैसी ट्रेनों में विस्तार किया जाएगा.