scorecardresearch
 

Gold Update Rate: सोने की कीमतों में आज अचानक भारी गिरावट, चांदी भी हो गई सस्ती...जानिए क्यों गिरे भाव?

Gold Price Update: पिछले सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन सोना 60,450 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. वहीं सोमवार को दिन का कारोबार खत्म होने तक इसमें 355 रुपये की गिरावट आ चुकी थी. विदेशी बाजार में सोना गिरावट के साथ 1,997 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था.

Advertisement
X
सोने और चांदी की कीमतों में सोमवार को आई बड़ी गिरावट
सोने और चांदी की कीमतों में सोमवार को आई बड़ी गिरावट

सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को कमोडिटी मार्केट में सोने (Gold) और चांदी (Silver) की कीमतों में बड़ी गिरावट देखने को मिली. सोना एक दिन में ही 355 रुपये सस्ता हो गया. इंटरनेशनल मार्केट में कमजोर रुख के चलते घरेलू बाजारों में सोने की कीमत घटी है. इस गिरावट के बाद 10 ग्राम Gold का भाव टूटकर 60,095 रुपये पर पहुंच गया है. इस बीच दूसरी कीमती धातु चांदी के दाम में भी बड़ी गिरावट दर्ज की गई है.    

चांदी का भाव 420 रुपये टूटा
पीटीआई के मुताबिक, इससे पिछले कारोबारी दिन सोना 60,450 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. वहीं सोमवार को दिन का कारोबार खत्म होने तक इसमें 355 रुपये की गिरावट आ चुकी थी. विदेशी बाजार में सोना गिरावट के साथ 1,997 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था.  

HDFC Securities के सीनियर कमोडिटी एनालिस्ट सौमिल गांधी ने बताया कि दिल्ली के बाजारों में सोने का हाजिर भाव गिरावट के साथ 60,095 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रह गया. चांदी के कीमतों की बात करें तो दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार को यह 420 रुपये की गिरावट के साथ 73,680 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई. अंतरराष्ट्रीय मार्केट में चांदी टूटकर 24.85 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड कर रही थी. 

इस रिपोर्ट का भी दिखा असर
रिलायंस सिक्योरिटीज (Reliance Securities) के सीनियर रिसर्च एनालिस्ट श्रीराम अय्यर की मानें तो यूएस नॉनफार्म पेरोल रिपोर्ट में लेबर मार्केट को लेकर तंगी का जिक्र किया गया है. इस रिपोर्ट के सामने आने के बाद सोमवार को एशियाई कारोबारी घंटों में कॉमेक्स गोल्ड (COMEX Gold) रेड ट्रेडिंग देखने को मिली. इसका असर सोने-चांदी की घरेलू कीमतों पर भी देखने को मिल रहा है. 

Advertisement

दिल्ली में सोने की ये कीमत
इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोशिएसन (IBJ) की वेबसाइट पर किए गए रेट अपडेट के मुताबिक, राजधानी दिल्ली में 24 कैरेट फाइन गोल्ड की कीमत 6,035 रुपये प्रति ग्राम, 22 कैरेट गोल्ड का प्राइस 5,891 रुपये प्रति ग्राम, 20 कैरेट गोल्ड की कीमत 5,372 रुपये प्रति ग्राम, 18 कैरेट सोने का दाम 4,889 रुपये प्रति ग्राम और 14 कैरेट सोने का भाव गिरकर 3,893 प्रति ग्राम पर आ गया था. सोने की ये कीमत 3% जीएसटी और मेकिंग चार्ज के बिना बताई गई हैं. 

आभूषण बनाने में 22 कैरेट का इस्तेमाल
आभूषण बनाने के लिए ज्यादातर 22 कैरेट का ही इस्तेमाल होता है. कुछ लोग 18 कैरेट सोने का भी इस्तेमाल करते हैं. आभूषण पर कैरेट के हिसाब से हॉल मार्क बना होता है. 24 कैरेट सोने के आभूषण पर 999 लिखा होता है, जबकि 23 कैरेट पर 958, 22 कैरेट पर 916, 21 कैरेट पर 875 और 18 कैरेट पर 750 लिखा होता है. 

 

Advertisement
Advertisement