scorecardresearch
 

दुनिया के सबसे बड़े निवेशक ने बताए इन्वेस्टमेंट के 5 मंत्र, आप भी अपनाएं

वारेन बफेट दुनिया के सबसे दिग्गज शेयर मार्केट निवेशक माने जाते हैं. उनकी एक-एक चाल पर दुनियाभर के करोड़ों लोगों की ​निगाह रहती है. हाल में उन्होंने निवेशकों को सफलता के लिए कुछ मंत्र दिए हैं. बफेट ने निवेश की बुनियादी बातें बताईं. उनकी इन बातों से भारतीय निवेशक पांच प्रमुख सीख ले सकते हैं.

Advertisement
X
वारेन बफेट ने दिए निवेश के मंत्र
वारेन बफेट ने दिए निवेश के मंत्र

  • दुनिया के सबसे दिग्गज निवेशक माने जाते हैं वारेन बफेट
  • बफेट ने हाल में निवेशकों को निवेश के कुछ मंत्र दिए हैं
  • उनकी सलाह को मानकर आप भी फायदा उठा सकते हैं

अमेरिकी कंपनी बर्कशायर हैथवे के सीईओ वारेन बफेट दुनिया के सबसे दिग्गज शेयर मार्केट निवेशक माने जाते हैं. उनकी एक-एक चाल पर दुनियाभर के करोड़ों लोगों की ​निगाह रहती है. हाल में उन्होंने निवेशकों को सफलता के लिए कुछ मंत्र दिए हैं, जिसे अपनाना आपके लिए भी फायदेमंद हो सकता है.

असल में कोरोना की वजह से इस साल बर्कशायर हैथवे की सालाना महासभा (AGM) नहीं हुई, जो हर साल ओमाहा में होती थी. इसकी जगह बफेट ने अपने निवेशकों का ऑनलाइन ही स्वागत करते हुए उन्हें कुछ मंत्र दिए. करीब चार घंटे लंबे भाषण में बफेट ने निवेश की बुनियादी बातें भी बताईं. उनकी इन बातों से भारतीय निवेशक पांच प्रमुख सीख ले सकते हैं.

Advertisement

1. बढ़त तो तय है लेकिन सचेत रहें

शेयर बाजार में आपको फायदा मिलना है, आपके निवेश में ग्रोथ होनी है, लेकिन आपको साथ में सचेत भी रहना होगा. 2008 की मंदी के बाद वारेन बफेट ने शेयर बाजार में जमकर खरीदारी की थी, लेकिन इस साल वह काफी सचेत होकर कदम उठा रहे हैं. उन्होंने कहा, 'एक हफ्ते, महीने या साल भर में बाजार में कुछ भी हो सकता है, लेकिन अमेरिका आगे बढ़ेगा, उन्हें यह भरोसा है.' इसी तरह का भरोसा हम अपने देश यानी भारत की तरक्की में भी कर सकते हैं. हम भारत की तरक्की पर दांव लगा सकते हैं.

इसे भी पढ़ें: क्या वाकई शराब पर निर्भर है राज्यों की इकोनॉमी? जानें कितनी होती है कमाई?

2. शेयर बाजार को जुआ न समझें

बफेट अब भी इक्विटी यानी शेयरों को निवेश का बहुत मजबूत साधन मानते हैं. लेकिन साथ में उनकी यह चेतावनी भी है कि शेयर बाजार को जुआ न समझें बल्कि यह समझें कि आप किसी कंपनी में हिस्सेदारी ले रहे हैं. उन्होंने कहा कि इक्विटी से आपको लॉन्ग टर्म में बॉन्ड, ट्रेजरी आदि के मुकाबले बेहतर रिटर्न मिलना तय है, बशर्ते आप इसे जुए का साधन न बना लें.

3. ग​लतियां स्वीकार करें और उसे दुरुस्त करें

Advertisement

बफेट एविएशन के शेयरों को लेकर काफी बुलिश थे, उन्होंने कोविड-19 से पहले कई एयरलाइंस के शेयरों में जमकर निवेश किया, लेकिन यह उनके लिए झटका साबित हुआ. इसलिए अप्रैल में उन्होंने उन सबको बेच दिया. उन्होंने यह स्वीकार किया कि यह एक गलती थी. यहां आपके लिए सबक यह है कि अपने ​शेयरों से मोह न करें. आपका निर्णय यदि गलत साबित होता है तो उनसे पिंड छुड़ा लें.

इसे भी पढ़ें: कोरोना के बीच चीन में होने लगी फार्मा निर्यात रोकने की बात, देश में क्यों नहीं बन सकता API?

4. इंडेक्स निवेश सबसे अच्छा तरीका है

वारेन बफेट का कहना है कि एक आम निवेशक के लिए सबसे अच्छा तरीका यही है कि वह इंडेक्स इनवेस्टिंग करे. तमाम सलाहकारों की सलाह मान हाथ जलाने से यह बेहतर है. इंडेक्स इनवेस्टिंग का मतलब यह है कि आप सेंसेक्स की 30 कंपनियों या निफ्टी की 50 कंपनियों जैसे किसी इंडेक्स के सभी शेयरों में थोड़ा-थोड़ा निवेश करें. इनके अलावा कुछ इंडेक्स फंड में भी आप निवेश कर सकते हैं, जैसे निफ्टी नेक्स्ट 50, निफ्टी 500 आदि.

5. कर्ज के भरोसे जिंदा न रहें

एक ऐसे दौर में जब लोगों की पूरी जिंदगी क्रेडिट कार्ड पर निर्भर हो गई हो, वारेन बफेट यह सलाह दे रहे हैं कि आपको क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल से बचना चाहिए. उन्होंने कहा, 'क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल पिग्गी बैंक की तरह करने से बचना चाहिए. इसका कोई मतलब नहीं है.' इसके साथ उनकी यह भी सलाह है कि कभी भी कर्ज लेकर शेयर बाजार में निवेश की नहीं सोचना चाहिए.

Advertisement

(www.businesstoday.in के इनपुट पर आधारित )

Advertisement
Advertisement