scorecardresearch
 

15 अगस्त से आप हिंदी में बुक करा सकेंगे वेबसाइट डोमेन नाम

नेशनल इंटरनेट एक्सचेंज ऑफ इंडिया ने जानकारी दी है कि अब वेबसाइट का डोमेन नाम हिंदी में रजिस्टर किया जा सकेगा.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

नेशनल इंटरनेट एक्सचेंज ऑफ इंडिया ने जानकारी दी है कि अब वेबसाइट का डोमेन नाम हिंदी में रजिस्टर किया जा सकेगा.

नेशनल इंटरनेट एक्सचेंज ऑफ इंडिया के सीईओ गोविंद ने यह जानकारी देते हुए कहा कि देवनागरी लिपि में वेबसाइट का डोमेन नाम का पंजीकरण अगले महीने की 15 तारीख से शुरू होने के लिए प्रस्तावित है.

उन्होंने कहा, ‘हिंदी स्क्रिप्ट (देवनागरी लिपि) में डोमेन (वेबसाइट) नाम की बुकिंग 15 अगस्त से प्रस्तावित है जो कि उच्च अधिकारियों से मंजूरी पर निर्भर करेगी. प्रत्येक डोमेन नाम का शुल्क 350 रुपये होगा तथा हिंदी स्क्रिप्ट में शीर्ष स्तरीय डोमेन (टीएलडी) डॉट भारत होगा.’ हिंदी स्क्रिप्ट में डोमेन नाम का एक्सटेंशन डॉट कॉम या डॉट नेट के बजाय ‘डॉट भारत’ होगा.

उन्होंने कहा कि डोमेन नाम के पंजीकरण में लगी कंपनियां भी हिंदी स्क्रिप्ट वाले डोमेन नाम का पंजीकरण कर सकती हैं.

उन्होंने कहा कि शुरू के दो महीने में यह उन कंपनियों के लिए होगा जिनके पास कॉपीराइट या ट्रेड मार्क है. इसके बाद यह सभी के लिए उपलब्ध होगी.

Advertisement

उन्होंने कहा कि सब-डोमेन का पंजीकरण 250 रुपये (प्रत्येक) में किया जा सकेगा.

Advertisement
Advertisement