scorecardresearch
 

इस पति-पत्नी ने ढाई महीने में सिर्फ 1 कंपनी के शेयर से कमाए 915 करोड़ रुपये

ढाई महीने से भी कम समय में अगर किसी एक कंपनी के शेयरों में निवेश कर कोई कपल 915 करोड़ रुपये की कमाई कर ले तो उन्हें शायद आप शेयर बाजार का जादूगर ही मानेंगे, राकेश झुनझुनवाला और उनकी पत्नी ऐसे ही जादूगर हैं.

Advertisement
X
दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला और उनकी पत्नी को जबरदस्त मुनाफा
दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला और उनकी पत्नी को जबरदस्त मुनाफा

ढाई महीने से भी कम समय में अगर किसी एक कंपनी के शेयरों में निवेश कर कोई परिवार 915 करोड़ रुपये की कमाई कर ले तो उसे शायद आप शेयर बाजार का जादूगर ही मानेंगे, जी हां राकेशन झुनझुनवाला को यूं ही नहीं भारत का वॉरेन बफे कहा जाता है. राकेशन झुनझुनवाला ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर टाइटन कंपनी के शेयरों में मार्च से अब तक 914.91 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है.

फिलहाल झुनझुनवाला कपल ने इस ज्वेलरी-घड़ी निर्माता कंपनी में 8,040 करोड़ रुपये का निवेश कर रखा है. मार्च तिमाही के अंत तक कपल का इस कंपनी में निवेश 7,125 करोड़ रुपये का था. राकेश झुनझुनवाला ने मार्च तिमाही के अंत तक टाइटन में 5.07 करोड़ शेयर यानी 5.72 फीसदी हिस्सेदारी खरीद रखी थी और अब तक उन्होंने 743.86 करोड़ रुपये का मुनाफा कमा लिया है.

Advertisement

टाइटन के एक शेयर की कीमत 29 मार्च, 2019 को 1,141.05 रुपये थी. मंगलवार को यह शेयर अपनी सर्वकालिक ऊंचाई को छूता हुआ 1,287.55 रुपये तक पहुंच गया. उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला ने इस दौरान टाइटन में 1.16 करोड़ शेयर यानी 1.32 फीसदी हिस्सेदारी खरीद रखी थी और उन्होंने इस निवेश से 171.05 करोड़ रुपये का मुनाफा कमा लिया.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, राकेश झुनझुनवाला ने साल 2002-2003 में सिर्फ 3 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से टाइटन के 6 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे थे. इसके बाद से वह अक्सर इस शेयर की खरीद-बिक्री करते रहे. दिसंबर 2018 तक उनकी हिस्सेदारी घटकर 5.13 करोड़ शेयर यानी 5.78 फीसदी और मार्च, 2019 तक 5.72 फीसदी रह गई.

हालांकि, इस दौरान उनकी पत्नी रेखा ने अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है. रेखा की हिस्सेदारी दिसंबर, 2018 के अंत में 1.15 करोड़ शेयर यानी 1.30 फीसदी की थी, लेकिन मार्च तिमाही तक यह 1.32 फीसदी हो गई. टाइटन के शेयरों में लगातार आ रही मजबूती से इस कपल को मोटा मुनाफा कमाने का मौका मिला है. इस साल 29 मार्च को टाइटन के शेयर 1141.05 रुपये कीमत पर थे, लेकिन इसके बाद इसमें 12.83 फीसदी तक बढ़त हुई और मंगलवार को भाव सर्वकालिक ऊंचाई 1287.55 रुपये पर पहुंच गया.

Advertisement

गौरतलब है कि 31 मार्च को खत्म तिमाही में टाइटन के शुद्ध मुनाफे में 14.4 फीसदी की बढ़त हुई थी. कंपनी को 348.3 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है. टाइटन कंपनी प्लेन एवं स्टडेड गोल्ड ज्वैलरी के कई ब्रांड जैसे तनिष्क, गोल्डप्लस, जोया और मिया नाम से संचालित करती है.

इनके अलावा कंपनी फास्ट्रैक ब्रांड नाम से एक्सेसरीज, बैग और सनग्लासेज बेचती है. टाइटन  टाइमप्रोडक्ट्स, फवरे ल्यूबा एजी और टाइटन इंजीनियरिंग ऐंड ऑटोमेशन लिमिटेड कंपनी की सहायक कंपनियां हैं.

Advertisement
Advertisement